
डीएम ने चौपाल में भारी संख्या में उपस्थित ग्रामीणों से विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं का लिया फीड बैक

डीएम द्वारा चौपाल के दौरान ग्रामीणों की सुनी गयी समस्याएं, सम्बंधित विभागीय अधिकारी को जांच कर तत्काल कार्यवाही हेतु किया गया निर्देशित

डीएम ने जल जीवन मिशन के तहत कराहना गांव में निर्मित पानी की टंकी का किया स्थलीय निरीक्षण

संतकबीरनगर ।जिलाधिकारी आलोक कुमार की अध्यक्षता में विकास खण्ड सांथा अन्तर्गत ग्राम पंचायत अतरी नानकार में ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी जयकेश त्रिपाठी उपस्थित रहे।
जिलाधिकारी द्वारा ग्राम वासियों की समस्याओं के समाधान हेतु संबंधित विभाग के अधिकारी को बुलाकर मौके पर निर्देशित किया गया। “गांव की समस्या, गांव में समाधान” के सिद्धांत पर विभिन्न अधिकारियों को उनके विभाग से संबंधित योजनाओं को गांव में लागू किए जाने के के संबंध में जिलाधिकारी द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
जिलाधिकारी ने एसडीओ विद्युत को विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने हेतु व RDSS योजना के प्रचार हेतु निर्देशित किया। खंड शिक्षा अधिकारी को पुस्तकों के वितरण और गुणवत्तापूर्वक भोजन बनवाने हेतु निर्देशित किया गया। एएनएम एवं आशा बहनों को टीकाकरण, गर्भवती महिलाओं की समय से जांच व पौष्टिक आहार वितरण हेतु निर्देशित किया गया। उन्होंने ए0एन0एम0 एवं आशा को निर्देश दिये कि गॉव में गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों का रूटिंग टीकाकरण पर विशेष ध्यान दिया जाए, गर्भवती महिलाओं को संस्थागत प्रसव के लिए जागरूक किया जाए। साथ ही साथ उन्होंने गॉव का जन्म मृत्यु रजिस्टर अपडेट रखने एवं रजिस्टर में दर्ज आंकड़ों का सत्यापन कराये जाने हेतु निर्देशित किया।
आयोजित ग्राम चौपाल में जिलाधिकारी द्वारा मनरेगा के कार्यों की समीक्षा की गई व ग्राम पंचायत में उपस्थित तालाब का अमृत सरोवर योजना के अंतर्गत सौंदर्यीकरण कराने का निर्देश दिया गया।
जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी मेहदावल और तहसीलदार मेहदावल को निर्विवादित वरासात के प्रकरणों का त्वरित निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया व भूमि विवादों का समय से गुणवत्तापूर्वक निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया।
जिलाधिकारी ने ग्रामवासियों से ग्रामीण स्तर पर कार्यरत कर्मचारियों जैसे-लेखपाल, आगनवाड़ी कार्यकत्री, ग्राम विकास अधिकारी, ए0एन0एम0, आशा आदि के बारे ग्रामीणों से पूछा कि उन्हें सम्बंधित विभागों द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी अथवा सुविधायें मिल रही है या नही।
जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि विद्यालयों में बच्चों का अधिक से अधिक नामांकन हेतु उनके अभिभावकों को जागरूक किया जाए, शिक्षकगण शिक्षा की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दे।
जिलाधिकारी ने चौपाल में आयुष्मान कार्ड की स्थिति, वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, दिव्यांगजनों को दिव्यांग पेंशन सहित अन्ये मिलने वाली सुविधायें, वरासत के मामले, गॉव में पट्टे की स्थिति एवं पैमाइश, बिजली की उपलब्धता, विद्युत कनेक्शन एवं बिल भुगतान की स्थिति, स्थानीय चिकित्सालय की स्थिति एवं उपचार तथा चिकित्सक की उपलब्धता, मुफ्त में दी जाने वाली मरीजों को दवाओं एवं सुविधाओं की स्थिति, कन्या सुमंगलायोजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, उज्जवला योजना, ग्राम पंचायत में हैण्ड पम्पों की स्थिति, स्वंय सहायता समूहों, किसान क्रेडिट कार्ड आदि के बारे में चौपाल में ग्रामीणों के सामने पूछते हुए सम्बंधित विभागीय अधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने ग्रामीण स्तर पर संचालित समस्त जन कल्याणकारी योजनाओं से सम्बंधित समस्त विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि अधिकारीगण अपने विभाग से सम्बंधित योजनाओं में आच्छादन की प्रगति, गुणवत्ता, पात्र एवं अपात्र का सत्यापन आदि से सम्बंधित समीक्षा स्वंय करते रहे तथा समय-समय पर गॉव में भ्रमण कर ग्रामवासियों से फीड बैक भी लेते रहे। जिससे कोई पात्र पुरूष/महिला किसी भी लाभार्थीपरक योजना के लाभ से वंचित न रहे।
इसी क्रम में जिलाधिकारी द्वारा जल जीवन मिशन के तहत कराहना गांव में निर्मित पानी की टंकी का स्थलीय निरीक्षण किया गया जो सोलर लाइट से चलेगा। उन्होंने निर्माण कार्य में गुणवत्ता का विशेष ध्यान देने हेतु सम्बंधित कार्यदायी संस्था एवं समय-समय पर सम्बंधित विभागीय अधिकारियों को निरीक्षण करते रहने का निर्देश दिया।
इस अवसर पर परियोजना निदेशक विजयंत कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी मेहदावल संजीव राय, पुलिस क्षेत्राधिकारी मेहदावल सर्व दमन सिंह, तहसीलदार मेहदावल अल्पिका वर्मा, खंड विकास अधिकारी सांथा श्वेता वर्मा, ग्राम प्रधान व कोटेदार सहित सम्बंधित जनपद स्तरीय अधिकारी, क्षेत्रीय कर्मचारी एवं ग्रामवासी आदि उपस्थित रहे।