
संतकबीरनगर।ज़िलाधिकारी आलोक कुमार की अध्यक्षता में उर्वरकों की उपलब्धता एवं वितरण के संबंध मे समीक्षा की गई ।
समीक्षा में पाया गया कि जनपद में कुल यूरिया की उपलब्धता 18344 एमटी, डीएपी 3885 एमटी, एसएसपी 10705 एमटी, एनपीके 679 एमटी है । जबकि अबतक कुल वितरण में लगभग यूरिया 9572 एमटी, डीएपी 1305 एमटी, एसएसपी 3975 एमटी, हो चुका है । अभी भी जनपद में कुल यूरिया 8772 एमटी, डीएपी 2580 एमटी, एसएसपी 6730 एमटी अवशेष है । जिलाधिकारी ने बताया कि किसानों को खाद की उपलब्धता पर्याप्त मात्रा में है, किसान भाई अपनी आवश्यकता के अनुसार ही उर्वरक का क्रय करें ।
जिला कृषि अधिकारी ने कहा कि किसान भाई फसलों में संतुलित मात्रा में ही उर्वरक का प्रयोग करें ।
इसके बाद जिला कृषि अधिकारी तथा सहायक निबंधक सहायक निबंधक, सहकारिता एवं जिला प्रबंधक, पीसीएफ द्वारा संयुक्त रूप से साधन सहकारी समिति, बुढ़कला, पीसीएफ, कांटे, अक्षय फ़र्टिलाइजर्स, चुरेब, साधन सहकारी समिति, मीरगंज आदि का औचक निरीक्षण किया गया तथा उपस्थित किसानों से जानकारी ली गई। मीरगंज, बुधकला के अतिरिक्त केन्द्रों में एमटी यूरिया की मात्रा आवंटित की गई है जो तीन दिनों में समितियों में पहुँच जाएगी ।
बैठक में जिला कृषि अधिकारी डॉ सर्वेश कुमार यादव, सहायक निबंधक, सहकारिता आनन्द मिश्र, जिला प्रबंधक, पीसीएफ आदि उपस्थित रहे।