नगर पालिका में अनियमिताओं व समस्याओं को लेकर विधायक से मिले सभासद

सभासदों ने नगर पालिका पर लगाए आरोप, हो समस्याओं का निराकरण

अलीगंज। विकासखंड अलीगंज क्षेत्र में नगर पालिका में अनियमिताओं के चलते सभासद क्षेत्रीय विधायक से कार्यालय पर मिले और समस्याओं से अवगत कराया। सभासदों ने बताया कि नगर पालिका द्वारा मीटिंगो में सभासदों को नहीं बुलाया जाता है और ना ही किसी भी सभासदों की समस्याओं का निराकरण किया जाता है।

विकासखंड अलीगंज क्षेत्र के सभासदों ने एकत्रित होकर मातादीन चौराहे स्थित क्षेत्रीय विधायक सत्यपाल सिंह राठौर के कार्यालय पर मिले और नगर पालिका में अनियमिताओं के चलते सभासदों को हो रही समस्याओं से अवगत कराया। सभासद सुनील सक्सेना ने बताया कि नगर पालिका परिषद में अनियमिताओं और समस्याओं के चलते जनसुनवाई के दौरान विधायक जी से मिले और अपनी समस्याएं रखते हुए बताया कि नगर पालिका परिषद में अध्यक्ष, अधिशासी अभियंता, जेई, ठेकेदार के द्वारा कार्य हो रहे हैं सभासदों द्वारा कोई कार्य नहीं कराया जा रहा है और नहीं कोई कार्रवाई हो रही है।

उसके उपरांत नगर पालिका द्वारा जो नल लगाए जा रहे हैं उसकी कीमत मात्र 20 हजार रुपए हैं जिसके 60 से 70 हजार रुपए निकाले जा रहे हैं।दो साल से नगर पालिका में कोई भी सभासदों की मीटिंग नहीं की गई और सभासदों को जो समस्या है उनका निराकरण नहीं किया जाता। सभासद समस्या को लेकर अध्यक्ष को फोन करता है तो कोई सुनवाई नहीं होती। अलीगंज क्षेत्र में सबसे अत्यधिक समस्या जल भराव और सफाई को लेकर है। सभासदों के कहने पर कोई भी कार्य नहीं हो रहा है। शासन द्वारा पैसा आ गया है सभासदों को कोई जानकारी नहीं दी जाती है अगर अन्य कोई मीटिंग होती है तो सभासदों को अवगत करा दिया जाता है लेकिन मुख्य मीटिंग में कभी नहीं बुलाया जाता।

जिससे सभासदगण आक्रोशित हैं। इस दौरान सभासद सुनील कुमार सक्सेना के अलावा सभासद मोहम्मद अजीम राईन, अभय प्रताप सिंह सभासद, सुभाष वर्मा सभासद, नीलू वर्मा सभासद, कश्मीर सिंह सभासद, मोहम्मद आसिफ सभासद, सभासद प्रवेश, कार्तिक, महफूज खान, जमील खान, कल्पना, मनोज राठौर सहित अन्य सभासद मौजूद रहे।

अध्यक्ष अध्यक्ष प्रतिनिधि सुजीत कुमार उर्फ बॉबी ने बताया कि पिछले कार्यकाल में जो कार्य अधूरे थे और अब हमारे कार्यकाल में जो कार्य व योजनाएं चल रही हैं उन सभी कार्य को पूर्ण कराया जा रहा है। जैसे अलीगंज क्षेत्र में गामा देवी मंदिर का सौंदर्यकरण का कार्य किया जा रहा है। सड़कों की गड्डे भरे जा रहे हैं और सड़कों का कार्य तेजी से चल रहा है।

अलीगंज क्षेत्र में नगर पालिका द्वारा लाइट की व्यवस्था मजबूत की गई और पूरे कस्बे को सीसीटीवी से लैस किया गया है जिससे सुरक्षित माहौल मिल सके। अग्रिम योजना जारी है अलीगंज क्षेत्र मे लगभग 101 करोड़ का कार्य हो चुका है और आगे कार्य जारी है। वही अलीगंज क्षेत्र मे जल निकासी की समस्या को देखते हुए बाईपास पर नाले का चौड़ीकरण कराया जा रहा है।

डीएवी स्कूल से लेकर डबल नाला शहर को क्रॉस करेगा जिसकी प्रोजेक्ट की लागत 3 करोड़ के समथिंग है। अलीगंज कस्बे में 30 से 35 सड़क बन चुकी हैं व 10 से 15 सड़कों पर कार्य चल रहा है और 35 से 40 सड़को का कार्य पेंडिंग है जिनको जल्दी पूर्ण किया जाएगा। सभासदों द्वारा बिना किसी सबूत के आधार पर आरोप नहीं लगना चाहिए सरासर गलत है।

विधायक सत्यपाल सिंह राठौड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि जनसुनवाई के दौरान सभासदों की समस्याओं को सुना गया। अध्यक्ष से बात करके सभासदों की समस्याओं का निस्तारण कराया जाएगा जिससे सभासदों को कोई भी समस्या ना हो।

दिलीप सिह मंडल ब्यूरो एटा उतर प्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *