कुर्मी समाज की महिलाओं का सावन मिलन समारोह आयोजित


जमशेदपुर : छोटा गोविंदपुर स्थित पटेल भवन में कुर्मी समाज की महिलाओं द्वारा सावन मिलन समारोह आयोजित की गई। जिसमें छोटा गोविंदपुर, बड़ा गोविंदपुर , टेल्को कॉलोनी समेत आस-पास की महिलाएं शामिल हुई। सभी महिलाएं हरी साड़ी के ट्रेस कोड में कार्यक्रम में उपस्थित थीं। कार्यक्रम के दौरान गीत संगीत , नृत्य, रूपा सज्जा आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। सभी महिलाएं अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन की। बाद में सबों ने लज़ीज़ का स्वाद चखा।


कार्यक्रम में आभा दी , सुनिता , पुष्पा , दीपा ,अमृता , इंदु , रूबी , रंजू , रेणु , अल्का , सुनीता , चंचल बाला , संध्या , डॉली , प्रतिभा , कंचन , खुशबू , अमृता ,नीलम , सीमा , रजनी , मिट्ठू , नीतू , आभा , विभा , रेणु , उषा , पिंकी , प्रीति, गुंजन , अंजना , अन्नू प्रिया , सुधा , रिंकू , रिमझिम आदि उपस्थित थीं।
कार्यक्रम के दौरान पुष्पा सावन क्वीन का खिताब जीतीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *