
जनपद बहराइच में चलाएं गए संपूर्णता अभियान के अंतर्गत बेसिक शिक्षा विभाग क्षेत्र में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आशीष कुमार सिंह के कुशल मार्गदर्शन में सराहनीय कार्य के लिए विकास खण्ड चित्तौरा के खंड शिक्षा अधिकारी अनुराग कुमार मिश्र,व खण्ड शिक्षा अधिकारी मिहीपुरवा डॉ. अजीत कुमार सिंह सहित बीईओ अरुण वर्मा, रंजीत कुमार, अरविंद बहादुर सिंह, डी सी निर्माण राकेश सिंह सहित अन्य कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

खंड शिक्षा अधिकारी चित्तौरा अनुराग कुमार मिश्र व डॉ. अजीत कुमार सिंह ने बताया कि जनपद के कपूरथला में स्थित ऑडिटोरियम में आयोजित संपूर्णता अभियान सम्मान समारोह में नीति आयोग एवं शासन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के सफल क्रियान्वयन हेतु उन्हें यह सम्मान प्रदान किया गया है। इस दौरान जनप्रतिनिधियों के साथ- साथ जनपद के विभिन्न विभागों के आला अधिकारी मौजूद रहे।