रास्ते पर आए दिन भरा रहता है पानी, नौनिहाल को होती है परेशानी
दलदल रूपी रास्ते पर स्कूली बच्चे गिरकर होते रहते हैं चुटैल
ग्रामीणों नें ग्राम अध्यक्ष का किया विरोध, जमकर की नारेबाजी
अलीगंज।जहां केंद्र सरकार स्वच्छ भारत मिशन के तहत करोड़ों खर्च करके ग्रामीण क्षेत्र को स्वच्छ बनाना चाहती है लेकिन संबंधित अधिकारियों की उदासीनता के चलते ग्रामीण क्षेत्र में विकास तो दूर की बात है। ऐसा ही मामला विकासखंड अलीगंज रामनगर मौजा नकटई कलां में देखने को मिला जहां सरकार के स्वच्छ भारत मिशन की किस तरह उड़ाई जा रही जो खुद बयां कर रहा है कि किस प्रकार रास्ते उखड़े पड़े हैं और गंदगी का अंबार लगा है। ग्राम वासियों ने एकत्रित होकर ग्राम प्रधान अध्यक्ष का विरोध किया और नारेबाजी की।
विकासखंड अलीगंज रामनगर मौजा नकटई कलां मे करीब डेढ़ सौ मीटर रास्ता पूर्ण रूप से दलदल बन चुका है। जिस पर आए दिन ग्रामीण बमुश्किल गुजरते हैं और कहीं तो गिरकर चुटैल तक हो जाते हैं। बरसात का मौसम चल रहा है और बरसात के मौसम में रास्ता पूरी तरह चौक हो जाता है सबसे अत्यधिक समस्या तो स्कूली बच्चों को उठानी पड़ती है जिस रास्ते पर गुजरते समय बच्चों के कपड़े गंदे होने के साथ-साथ बच्चे समय पर स्कूल नहीं पहुंच पाते और कई बच्चे तो दलदल रूपी रास्ता होने की वजह से स्कूल नहीं जाते।
ग्राम वासियों का कहना है कि 5 साल से रास्ता दलदल रूपी होने से हम ग्रामीणों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। हम ग्राम वासियों ने रास्ता बनवाने के लिए शिकायत भी की अधिकारियों से लिखित रूप में प्रार्थना पत्र भी दिए गए लेकिन अभी तक कोई भी कार्य नहीं किया गया।
ग्राम वासियों ने दलदल भरे रास्ते पर एकत्रित होकर ग्राम प्रधान और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और विरोध जताया। नारेबाजी करते हुए ग्रामीणों ने मांग की जल्द से जल्द रास्ता बनवाया जाए क्योंकि बरसात के मौसम के चलते आए दिन रास्ता दलदल हो जाता है जिस कारण स्कूली बच्चों सहित हम ग्राम वासियों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है और गांव में जो गंदगी है उसको साफ कराया जाए।
क्या कहना है ग्राम वासियों का—-
ग्रामीण कृष्णपाल ने बताया कि ग्राम प्रधान द्वारा 5 वर्षों से कोई कार्य नहीं कराया गया है जिसे खामियाजा हम ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है बरसात के मौसम में रास्ता पूरा दलदल बन चुका है जिसको जल्द से जल्द सही कराया जाए। ग्राम मे 1200 लोगों की आबादी है जिस पर प्रधान ध्यान केंद्रित करें और कार्य करायें।
पूनम का कहना है कि 5 बरसों से जर्जर खड़ंजा उखडा पड़ा है और नालियों में गंदा पानी भरा हुआ है पढ़ने वाले नौनिहाल बच्चे आने-जाने वाले लोगों को गंदे व बदबूदार पानी में होकर निकलने पर मजबूर है कई वर्षों से आस लगाए बैठे हैं कि गांव में कुछ विकास कार्य होगा। लेकिन कोई भी समस्या का समाधान नहीं किया गया। हम चाहते हैं कि हमारा गांव स्वच्छ और बेहतर बने।
ग्राम प्रधान दिनेश सिंह राठौर ने बताया कि कार्य हो रहा है एक तरफ से कार्य किया जा रहा है जब उनके गांव का नंबर आएगा तो वहां का कार्य कराया जाएगा।
बीडीओ शिव शंकर शर्मा नें जानकारी देते हुए बताया कि मेरे संज्ञान में नहीं है आप लोगों व अखवारों के माध्यम से हमारी जानकारी में आया है प्रधान को निर्देशित किया जाएगा।
दिलीप सिह मंडल ब्यूरो एटा उतर प्रदेश