नवयुग समाचार
बहराइच।मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना एवं एम.ओ.यू. तथा उद्योग विभाग अन्तर्गत संचालित अन्य योजनाओं एवं कार्यक्रमों की समीक्षा हेतु विगत दिवस कलेक्ट्रेट में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी ने उपायुक्त उद्योग को निर्देश दिया कि मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान अन्तर्गत ऋण पत्रावलियों को अनारक्षित, पिछड़ा, एससी व एसटी वार, व्यवसाय व धनराशिवार महिला तथा पुरूष अभ्यर्थियों की अलग-अलग सूची उपलब्ध करा दी जाय। डीएम द्वारा ऋण पत्रावलियों के निरस्त होने के कारणों की समीक्षा करते हुए जिला समन्वयकों को निर्देश दिया कि लम्बित पत्रावलियों को यथा-शीघ्र निस्तारित करना सुनिश्चित करें।
डीएम श्री त्रिपाठी ने उपायुक्त उद्योग को निर्देश दिया कि अधिक संख्या में लम्बित ऋण पत्रावलियों से सम्बन्धित बैंक शाखाओं की सूची उपलब्ध कराएं। डीएम ने कहा कि वह स्वयं बैंक शाखा का विज़िट करेंगे।
डीएम ने उपायुक्त उद्योग को निर्देश दिया कि मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान अन्तर्गत लाभान्वित कुछ इकाईयों का उन्हें भ्रमण कराया जाय तथा योजना अन्तर्गत ऋण प्राप्त करने वाले युवक-युवतियों की सफलता की कहानी भी तैयार की जाय। उपायुक्त उद्योग को मुख्यमंत्री सूक्ष्म उद्यमी दुघर्टना बीमा योजना के प्रचार-प्रसार तथा विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के ट्रेनिंग पार्टनर के साथ बैठक कराते हुए प्रशिक्षण प्राप्त युवक/युवतियों को मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के सन्दर्भ में ऋण हेतु योजना की जानकारी देते हुए अधिक से अधिक संख्या में ऋण आवेदन करवाने हेतु निर्देशित किया गया।एम.ओ.यू. की समीक्षा के दौरान डीएम ने उपायुक्त उद्योग को निर्देश दिया कि ऐसे 31 इन्वेस्टर्स जिनकी इकाई चालू नहीं हुई है उनकी लिस्ट तैयार की जाय।
डीएम ने कहा कि इन्वेस्टर्स के स्तर से लम्बित, जनपद स्तरीय एन.ओ.सी अप्रूवल के कारण तथा शासन स्तर से लम्बित अथवा अन्य कारण से लम्बित इकाईयों की अलग-अलग सूची तैयार की जाय। डीएम ने 05-05 इन्वेस्टर्स की उनके साथ बैठक कराने तथा लैण्ड बैंक हेतु उप जिलाधिकारीयों को पत्र भिजवाये जाने का भी निर्देश दिया। डीएम ने कहा कि एक एसडीएम को उद्यमी मित्र के साथ नामित किया जाए ताकि शेष इकाई जो अभी चालू होना शेष हैं उनके सम्बन्ध में अग्रिम कार्यवाही की जा सके।
डीएम श्री त्रिपाठी ने निर्देश दिया कि उपायुक्त उद्योग को निर्देश दिया कि विभिन्न बैंकों से वितरित बड़े लोन की जानकारी एकत्रित करें तथा तदनुसार उनका भी एम.ओ.यू. कराया जाय। उपायुक्त उद्योग को निर्देश दिया गया कि पूर्व से स्थापित परम्परागत उद्योग की लिस्ट तैयार कर उद्यमियों की बैठक करायें तथा पूर्व से चिन्हित लैण्ड बैंक की डिटेल उपलब्ध करा दें ताकि इण्डस्ट्रियल एस्टेट हेतु अग्रेत्तर कार्यवाही सुनिश्चि की जा सके।
डीएम ने उपायुक्त को निर्देश दिया कि प्लेज़ पार्क योजना हेतु जनपद में बड़े उद्यमी तथा औद्योगिक संगठनों को चिन्हित कर उनके साथ बैठक आयोजित कराये। बैठक का संचालन उपायुक्त उद्योग केशव राम इस अवसर पर लीड बैंक प्रबन्धक जितेन्द्र कुमार मसन्द, भारतीय स्टेट बैंक, इण्डियन बैंक व यूपी ग्रामीण बैंक के जिला समन्वयक, उद्यमी मित्र सहित अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।।