गोशाला का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा

पशुओं के चारे व पानी की व्यवस्थाओं पर जताया संतोष, सफाई को लेकर दिए निर्देश

अलीगंज। विकासखंड अलीगंज में संचालित गौशाला में बरसात के मौसम के चलते गोवंशों को समुचित व्यवस्था उपलब्ध की जा रही है या नहीं या सिर्फ कागजी कार्रवाई की जा रही है जिसकी पारदर्शिता जानने के लिए नवागत मुख्य पशु चिकित्साधिकारी द्वारा गौशाला का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान गौशाला की स्थिति को परखा और गोवंशों को दी जाने वाली सुविधाओं का जायजा लिया और साथ ही गोवंशों के लिए बेहतर व्यवस्था उपलब्ध कराने हेतु संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

विकासखंड अलीगंज क्षेत्र संचालित कान्हा गौ आश्रय स्थल जैथरा का नवागत मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ राम ब्रज राम द्वारा निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान निवर्तमान मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ नीरज शुक्ला, चेयरमैन विवेक गुप्ता, उप पशु चिकित्साधिकारी अलीगंज डॉ रविकांत, पशु चिकित्साधिकारी डॉ अंकुर मौजूद रहे। जिन्होने गोशाला का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

गौशाला का निरीक्षण कर पशुओं के लिए छाया, पानी, हरे चारे, तथा बरसात के मौसम के चलते जलभराव की स्थिति आदि व्यवस्थाओं की जानकारी ली। केयर टेकरों व गौशाला संचालनकर्ता द्वारा गोशाला में पशुओं के लिए की गई व्यवस्थाओं से अवगत करवाया। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ राम ब्रजराम ने पशुओं के चारे व पानी के लिए की गई विशेष व्यवस्थाओं पर संतोष जताया। उन्होंने गोशाला में किए गए पौधरोपण व उनके संरक्षण की जानकारी भी ली।

गौशाला में गोवंशों के लिए पर्याप्त व्यवस्था पाई गई परंतु सफाई व्यवस्था को लेकर संबंधित केयर टेकरों को दिशा निर्देश दिए। वही दीवारों पर वॉल पेंटिंग पाई गई जिस पर संतोष जताया।

दिलीप सिंह मंडल ब्योरो एटा उतर प्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *