अलीगंज कस्बे में इन दिनों ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में चोरों की अफवाह से लोगों में दहशत का माहौल है।जगह जगह से चोरों की अफवाह फैली हुई है।
इसी अफवाह की एक एक बानगी एटा के अलीगंज थाना क्षेत्र के मैनपुरी रोड पर देखने को मिली जहां रविवार की देर रात दो अज्ञात युवकों को चोर समझ कर नगला बंजारन के ग्रामीणों ने लाठी डंडों से बेरहमी से जमकर मारपीट कर दी।
बेरहमी से मारपीट करने का वीडियो सामने आया है।जिसमे दर्जनों ग्रामीण दो युवकों को बेरहमी से पीटते नजर आ रहे हैं।गांव बालों ने इस कदर गिरा गिरा कर लात घूंसो,डंडों से पीटा है जिसकी वजह से दोनों युवक लहूलुहान हो गए।मारपीट की सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस मौके पर पर पहुंची घायल युवकों को हिरासत में लिया है।
हालांकि पुलिस के अनुसार घायलों ने थाने में कोई शिकायत दर्ज नहीं करवाई है।पुलिस का कहना है मामले में कार्यवाही की जाएगी।घायल युवक कहां के रहने वाले है ये अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है।पुलिस जांच कर कार्यवाही की बात कह रही है।इस दौरान दोनों युवक रहम की भीख मांगते नजर आए।वीडियो में युवक बता रहा है कि वह कायमगंज के कमालपुर का रहने वाला है ।तख्त पड़ा देख लेट गए थे।कुदैसा गांव में मेरी ससुराल है,रामवीर भगत जी मेरे पापा हैं।
तीन दिन पूर्व अलीगंज क्षेत्र के नगला पड़ाव पर चोरों की दहशत फैल गई जिसके बाद सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण हाथ में लाठी डंडे लेकर चोरों की तलाश में निकल पड़े और घंटों खेत खलिहान और गलियों में सर्च आपरेशन चलाया। गांव बालों के अनुसार फायरिंग भी हुई।हालांकि इस दौरान कोई भी चोर पकड़ा नहीं गया।
चोरों की दहशत से सहमे नगला पड़ाव के रहने वाले राजवीर ने जानकारी देते हुए बताया कि रोजाना चोर आ रहे है पीछे की तरफ हमारे गांव के लोग ढूंढने जाते हैं लेकिन कोई मिला नहीं फायरिंग भी हुई है।
पड़ाव के रहने वाले अनिल गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि चोरों की अफवाह रोज फैल रही है।पीछे ब्लॉक की तरफ फायरिंग भी तीन दिन पहले हुई है हालांकि ये नहीं पता चल रहा कि फायरिंग चोरों ने की या फिर किसी और ने रात को सोना दूभर हो गया है।
मामले पर थाना प्रभारी अलीगंज निर्दोष सिंह सेंगर ने जानकारी देते हुए बताया कि वीडियो संज्ञान में है कार्यवाही की जायेगी।
दिलीप सिंह मंडल ब्योरो एटा उतर प्रदेश