आगामी 79वें स्वतन्त्रता दिवस के शुभ अवसर पर ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के अन्तर्गत “हर घर तिरंगा अभियान-2025” के तहत दिनाँक 13.08.2025 को जनपद बहराइच के थाना को0 नगर से थाना दरगाह शरीफ तक तिरंगा रैली का आयोजन किया गया। अपर पुलिस अधीक्षक नगर महोदय श्री रामानन्द कुशवाहा के नेतृत्व में आयोजित इस रैली का उद्देश्य राष्ट्रप्रेम को जागृत करना है।
आगामी 79 वें स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर “हर घर तिरंगा” अभियान के अंतर्गत दिनाँक 13.08.2025 को अपर पुलिस अधीक्षक नगर महोदय श्री रामानन्द कुशवाहा के निर्देशन में तिरंगा यात्रा रैली का भव्य आयोजन किया गया। इस रैली का उद्देश्य आमजन में राष्ट्रप्रेम की भावना को जागृत करना तथा प्रत्येक घर पर तिरंगा फहराने के लिए प्रेरित करना रहा। यह रैली जनपद बहराइच के थाना को0 नगर से प्रारंभ होकर थाना दरगाह शरीफ तक निकाली गई।
रैली में क्षेत्राधिकारी नगर, क्षेत्राधिकारी लाइन, को0 नगर प्रभारी व थाना दरगाह शरीफ सहित अन्य पुलिस कर्मियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। सभी पुलिसकर्मियों ने हाथ में तिरंगा लेकर देशभक्ति के नारों के साथ फ्लैग मार्च किया।
इस तिरंगा रैली के माध्यम से पुलिस ने “हर घर तिरंगा” अभियान को सफल बनाने की अपील की और लोगों को स्वतंत्रता दिवस पर अपने घरों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए प्रेरित किया। समूचा वातावरण देशभक्ति से ओत-प्रोत हो उठा और जनमानस में राष्ट्र के प्रति समर्पण की भावना जागृत हुई। इस अवसर पर लोगों ने भी रैली का स्वागत करते हुए पुलिस के इस प्रयास की सराहना की।