पीडीएस स्कूल में धूमधाम से मनाया गया जन्माष्टमी पर्व

पेंटिंग, माखन मटकी, डेकोरेशन प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

दही हांडी कार्यक्रम रहा आकर्षण का केंद्र, बच्चों ने जमकर की मस्ती

अलीगंज। अलीगंज क्षेत्र के शीर्ष पीडीएस सीनियर सेकेंडरी स्कूल में जन्माष्टमी का उत्सव बड़े उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया। कार्यक्रमों के साथ-साथ पेंटिंग प्रतियोगिता, माखन मटकी डेकोरेशन प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। जिसमें स्कूली बच्चों ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया और जमकर मस्ती की।

जन्माष्टमी पर्व के उलक्षय मे पीडीएस सीनियर सेकेंडरी स्कूल में प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। सभी कार्यक्रमों और प्रतियोगिताओं के मध्य मुख्य आकर्षण का केंद्र दही हांडी प्रतियोगिता रही जिसमें भगवान कृष्ण के प्रतिरूप ने विद्यालय ग्वालों के साथ माखन मटकी फोड़ी। इस उत्सव ने अध्यापकों और विद्यार्थियों के मध्य भारतीय सांस्कृतिक और धार्मिक धरोहर के महत्व को बढ़ा दिया। इस अवसर पर विद्यालय के मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश वर्मा ने त्यौहारों को मनाने के साथ-साथ प्रेम, करुणा और धार्मिकता के मूल्यों को आत्मसात करने के महत्व पर जोर दिया जो कि भगवान कृष्ण के जीवन और शिक्षा का केंद्र है।

कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य एमके शर्मा ने कहा कि विद्यालय के सभी कार्यक्रम सदियों पुरानी भारतीय संस्कृति, इसको मूल्यों और धार्मिक महत्व की सराहना करने के लिए एक मंच प्रदान करते हैं। इस अवसर पर अध्यापक अध्यापिकाओं में मनमोहन सिंह, अवधेश कुमार, रंजीत पांडे, अर्जुन सिंह, राज जैन, शैलेंद्र सिंह, गरिमा सेंगर, शिवम कुमार, आत्माराम वर्मा,नितिन कुमार, आशीष कुमार, आकाश शाक्य, समीर सिंह, रश्मि सिंह, प्रीति कुमारी, श्वेता यादव और रश्मि सिंह के साथ-साथ अन्य उपस्थित रहे।

दिलीप सिंह मंडल ब्योरो एटा उतर प्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *