loader image

बहराइच में स्वतंत्रता दिवस पर धूम

आजादी के जश्न में डूबा बहराइच सरकारी-गैर सरकारी संस्थानों में धूमधाम से हुआ ध्वजारोहण

~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
आज़ादी का पर्व इस बार भी पूरे जोश, उत्साह और देशभक्ति की भावना के साथ मनाया गया। 79वें स्वतंत्रता दिवस पर जनपद बहराइच में सुबह से ही राष्ट्रीय ध्वज फहराने और शहीदों को नमन करने का सिलसिला जारी रहा।

सरकारी, अर्ध-सरकारी, गैर-सरकारी संस्थानों के साथ-साथ स्कूल, कॉलेज और सामाजिक संगठनों ने भी इस ऐतिहासिक दिन पर ध्वजारोहण किया। जगह-जगह देशभक्ति गीतों की गूंज सुनाई दी और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बच्चों ने देश की आन-बान-शान का संदेश दिया।

इसी कड़ी में समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष डॉ अनवारूल रहमान खान ने पुलिस बूथ शंकरपुर चौराहा ,ग्लोबल पब्लिक स्कूल पिपरहवा, डुबरसाई पूर्रवा मदरसा ,अगनबाड़ी केंद्र गुलरा, पंचायत भवन मदारगढ़ी, प्राथमिक विद्यालय मटेरा बहादुर सिंह आदि भवनों व परिसरों में ध्वजारोहण किया और उपस्थित जनसमूह को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं।

उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता हमारे पूर्वजों के संघर्ष और बलिदान से मिली है, जिसे बनाए रखना हर नागरिक का दायित्व है। इस अवसर पर ग्रामीणों,अभिवावकों ,जन प्रतिनिधियों ,अधिकारियों ,कर्मचारियों और छात्र छात्राओं को राष्ट्र की एकता और अखंडता बनाए रखने का संकल्प दिलाया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *