भोपाल। कांग्रेस नेता आशीष तिवारी ने कहा विंध्य समेत प्रदेश का किसान खाद की किल्लत,कालाबाजारी और निराश्रित पशुओं से परेशान है और उनकी चिंता करने बजाय सत्ता के सर्वोच्च शिखर पर बैठे नामचीन जनप्रतिनिधि जन्मोत्सव व हर्षोउल्लास में व्यस्त है।
तिवारी ने कहा कि कृषि,किसानों व उनके परिवार के जीवननिर्वाह तथा भरणपोषण का मुख्यआधार है और किसान अपनी फसल की रक्षा हेतु यूरिया,डीएपी तथा कीटनाशकों की व्यवस्था के लिए दर,दर भटक रहा है और सत्ता के संरक्षण में सहकारी समितिओ तथा जिम्मेदार अधिकारियों के द्वारा के किसान परिवारों के साथ दुर्व्यवहार किया जाता है ।
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार किसानहितैषी होने का झूठा दावा करने की बजाय किसान परिवारों की समस्याओं का विकासखंड और जिला स्तर पर निस्तारण कर उनको समृद्ध और सशक्त बनाने में ध्यान दें।