अलीगंज. अलीगंज सर्किल के तमाम ग्रामीण रात भर जाग कर चोरों से रखवाली कर रहे हैं. शाम ढले ही चोरो की आवाजही शुरू हो जाती हैं. सबसे ज्यादा दिक्क़त ग्रामीणों को हो रही हैं. चोर कब और कहा पर घुस जाये. वही रात भर जाग कर अपने व जानवरों को सुरक्षित रख रहे हैं. अलीगंज क्षेत्र में तमाम गांव में लोग परेशान हो चुके हैं वही पुलिस गस्त करती हैं.
लेकिन हर जगह पुलिस एलर्ट हो जाये यह तो असम्भव हैं.ग्राम अमरोली में ग्रामीणों ने टोली का गठन किया हैं. वही लोग जो पिक अप गाड़िया रात्रि में निकलती हैं उसको तलाश करते हैं. भय ज्यादा हैं.
ग्रामीण क्षेत्र के आधा दर्जन से अधिक ग्रामीण चोरों के आने की दहशत से रात्रि में जाग कर गाॅवों में पहरा दे रहे हैं गाॅव की गलियों में पुरूष एवं छतों पर महिलाऐं जगार कर रहीं हैं. चोरों के भय से रात्रि में ग्रामीण पहरा देते हैं तथा ग्रामीणों द्वारा पुलिस गश्त बड़ाने की माॅग की गई हैं ग्रामीणों का कहना है पुलिस का सायरन सुनते ही अधिक हिम्मत बनी रहती है। तथा कहीं कहीं ड्रोन उड़ने की भी अफवाहें सामने आयी हैं।
बताया गया कि कई दिनों से चोरों के आने का आभास हो रहा था अब वे गाॅव में आने लगे ग्रामवासियों ने एक साथ होकर उन्हें खदेड़ा और हम सभी ग्रामवासी लगातार जागकर रखवाली कर रहे हैं।
वही इस मामले पर अलीगंज सीओ नीतीश गर्ग का कहना हैं पुलिस द्वारा लगातार गस्त किया जा रहा हैं. यदि कही कोई से कोई सूचना दी जाती हैं. मौके पर भेजा जायेगा पी. आर. वी गस्त कर रही हैं.
दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश