
तीन दिवसीय स्काउट गाइड कैंप दिनांक 18 अगस्त से 20 अगस्त 2025 तक किया जाएगा आयोजित
संतकबीरनगर।पी0बी0 गर्ल्स इण्टर कॉलेज खलीलाबाद संत कबीर नगर में तीन दिवसीय स्काउट गाइड कैंप आयोजित किया जा रहा है।
प्रधानाचार्या सुमन त्रिपाठी ने बताया कि विद्यालय में तीन दिवसीय स्काउट गाइड कैंप दिनांक 18 अगस्त से 20 अगस्त 2025 तक आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कैंप के दूसरे दिन आज बच्चों को गाइड प्रार्थना, मार्च पास्ट व झंडा फहराना सिखाया गया। उन्होंने स्काउट गाइड की उपयोगिता के बारे में बताते हुए कहा कि गाइड्स हर परिस्थिति का सामना करने लिए सदैव तैयार रहती हैं। उन्होंने कहा कि कैंप में शारीरिक गतिविधियों के माध्यम से छात्रों का शारीरिक और मानसिक विकास होता है। स्काउट और गाइड कैंप के आयोजन से छात्र-छात्राओं में एक शानदार अनुभव होता है, जो उन्हें न केवल व्यावहारिक कौशल सिखाता है, बल्कि उन्हें एक बेहतर इंसान बनने में भी मदद करता है।
स्काउट गाइड कैंप में विद्यालय की छात्राओं ने टीमवर्क, अनुशासन और जिम्मेदारी का शानदार प्रदर्शन किया। प्रधानाचार्या द्वारा सभी गाइड्स का मनोबल बढ़ाया गया।
इस अवसर पर स्काउट गाइड्स जिला मुख्याल के मास्टर ट्रेनर विकास व विद्यालय की शिक्षिका गाइड कैप्टन संध्या ने बच्चों को प्रशिक्षित करने में पूरा सहयोग किया। विद्यालय की शिक्षिका सुमिता सिन्हा, अलका श्रीवास्तव, रिचा श्रीवास्तव, शगुफ्ता, अनुराधा, राजमणि, सबीना, सविता, वंदना, किरण आदि उपस्थित रहीं।