डीएम की अध्यक्षता में किसान दिवस का हुआ आयोजन

संतकबीरनगर ।जिलाधिकारी आलोक कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में किसान दिवस का आयोजन हुआ। इस अवसर मुख्य विकास अधिकारी जयकेश त्रिपाठी उपस्थित रहे।
किसान दिवस में उप कृषि निदेशक डा0 राकेश कुमार सिंह द्वारा पी0एम0 कुसुम/सोलर पम्प एवं कृषि यंत्रों के संबंध में अवगत कराया गया कि निदेशालय से लक्ष्य अभी अप्राप्त है प्राप्त होते ही आनलाइन पोर्टल से बुकिंग शुरू हो जायेगी। राम भरथ चौधरी ग्राम कालीजगदीशपुर के द्वारा लगभग एक एकड में लगाये गये ड्रेगेन फ्रुड प्राजाति-अमेरिकन व्यूटी की जानकारी दी एवं उसकी पैदावर लागत एवं लाभ के बारे बताया। प्रगतिशील किसान सुरेन्द्र राय ग्राम उमिला के द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद में कम वर्षा होने के कारण सूखाग्रास्त घोषित किया जाय।
किसान दिवस में विकासखंड सेमरियांवा के किसान रामदास चौधरी द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत नए किसानो का समय से लाभ न मिलने की शिकायत की गई। विजेंद्र राय द्वारा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत बैंक द्वारा निमित्त रूप से प्रीमियम की धनराशि काटी जा रही है जबकि बीमा हेतु इसको ऑनलाइन नहीं किया जा रहा है। नाथनगर के किसान द्वारा मांग की गई की सड़कों के किनारे सूखे पेड़ समय से कटवा लिए जाए जिससे किसी भी प्रकार का दुर्घटना न होने पाए।
जिला कृषि अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद में पर्याप्त मात्रा में उर्वरक उपलब्ध है किसान अपनी धान की फसल में दूसरी टॉप ड्रेसिंग हेतु 25 किलोग्राम यूरिया प्रति हेक्टेयर की दर से प्रयोग करें। किसानों द्वारा कृषि विभाग अंतर्गत यंत्रों की बुकिंग हेतु एडवांस में जमा किए गए टोकन मनी वापसी की भी मांग की गई।
इस अवसर पर जिला कृषि अधिकारी डा0 सर्वेश कुमार यादव, जिला उद्यान अधिकारी समुद्रगुप्प मल्ल, पशुपालन, मत्स्य पालन, उद्यान, नहर नलकूप, विद्युत, सहकारिता, भूमि संरक्षण अधिकारी, प्रधानमंत्री फसल बीमा सहित संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *