
संतकबीरनगर। शनिवार को कांदू समाज के द्वारा धर्मसिंहवा कस्बे में बाबा गणिनाथ की जयंती धूमधाम से मनाई गई । कार्यक्रम में वैदिक रीति रिवाज से पूजन हवन भी किया गया।धर्मसिंहवा कस्बे में स्थित श्री राम जानकी कुटी पर अखिल भारतीय मध्देशीय वैश्य सभा के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ लालचन्द्र मद्धेशिया की मौजूदगी में उनके समाज के कुल गुरु श्री गणिनाथ महाराज के प्रकटोत्सव दिवस पर उनकी याद में पूजा पाठ का आयोजन किया गया ।इस दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष ने उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि महात्मा गणिनाथ गोविंद संपूर्ण मानव समाज के मार्गदर्शक थे।

उन्होंने हर समाज के हर वर्ग का मार्ग दर्शन किया कहा कि बाबा गणिनाथ किसी विशेष जाति के नही बल्कि संपूर्ण मानव समुदाय के महात्मा थे।कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ लालचन्द्र मद्धेशिया ने किया।कार्यक्रम के दौरान आचार्य महेंद्र मिश्र ने हवन संपन्न कराया।इस अवसर पर शोभनाथ मद्धेशिया,श्यामू मद्धेशिया, संतोष मद्धेशिया,गुलाब मद्धेशिया, उमेश मद्धेशिया,सूरज मद्धेशिया,रमेश कुमार मद्धेशिया,अजय मद्धेशिया, बृजनंदन पाठक,गुड्डू मद्धेशिया, गुड्डू गुप्ता, विशाल,रामनयन, सुजीत मद्धेशिया, रंजीत मद्धेशिया,पवन जायसवाल,सौरभ, राजमणि त्रिपाठी , सुधीर मद्धेशिया,गोल मध्देशिया , मुकेश, रामहित,सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।