भरभराकर गिरा पुराना पक्का मकान,

एक ही परिवार के आठ लोग मलबे में दबे,25 वर्षीय युवक की हुई दर्दनाक मौत,सात लोग हुए घायल,एक मासूम की हालत चिंता जनक,जिंदगी और मौत से जूझ रहा बच्चा

अलीगंज थाना क्षेत्र के नगला जैत गांव में शनिवार की रात को को अत्यधिक बरसात के कारण एक पुराना मकान भरभराकर ढह गया ।जिसकी वजह से मलबे में एक ही परिवार के आठ लोग दब गए ।मकान की छत गिरने के बाद चीख पुकार मच गई।शोर शराबा सुनकर गांव वाले मौके पर पहुंचे मलबे में दबे लोगों को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला और घायलों को अलीगंज स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने परीक्षण के दौरान 25 वर्षीय युवक अनुज पुत्र शेर सिंह को मृत घोषित कर दिया है।

हादसे में एक ही परिवार के सात लोग घायल हुए है जिनमे गम्भीर रूप से घायलों में मृतक का पुत्र अनिरुद्ध भी घायल है जिसकी हालत चिंताजनक हैं फर्रुखाबाद के एक निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है।वही मलबे में दबने की वजह से मृतक का बड़ा भाई विपनेश पुत्र शेर सिंह उम्र 27 वर्ष,पप्पी पत्नी विपनेश उम्र 26 वर्ष,शीलू पत्नी अनुज उम्र 23 वर्ष ,पलक पुत्री विपनेश उम्र 6 वर्ष,अंकुर पुत्र अनुज अमृत वर्ष घायल हुए है।जिनका उपचार चल रहा है।

घायल विपनेश ने जानकारी देते हुए बताया कि रात करीब 1:30 मिनट पर मकान की छत गिर गई मलबे में मैं मेरा भाई ,मेरी पत्नी और भाई की पत्नी ,बच्चे और मेरे बच्चे दब गए भाई की मौत हो गई और भतीजा गंभीर रूप से घायल है उसका फर्रुखाबाद में इलाज चल रहा है तीन लोगों का अलीगंज के एक प्राइवेट अस्पताल में इलाज चल रहा है।

घटना की जानकारी होने पर अलीगंज एसडीएम जगमोहन गुप्ता तहसीलदार संजय कुमार थाना प्रभारी अलीगंज निर्दोष सिंह सेंगर मौके पर मैं फोर्स और राजस्व कर्मियों की टीम के साथ पहुंचे पुलिस ने सबको कब्जे में लेकर एट मोर्चरी भेजा है भाई राजस्व टीम ने नुकसान का आकलन किया है मामले पर अलीगंज एसडीएम जगमोहन गुप्ता ने बताया घटना देर रात्रि की है आठ लोक घायल हुए थे जिसमें एक की मौके पर मौत हो गई थी एक बच्चों की हालत चिंताजनक है जिसका इलाज फर्रुखाबाद में चल रहा है प्रशासन की तरफ से दिव्या आपदा और मुख्यमंत्री योजना के तहत आर्थिक मदद का भरोसा दिलाया है. मौके पर पहुंच कर घायल ऑन से घटना के बारे में जानकारी ली है परिवार को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया है.

घटना की सूचना मिलते ही तत्काल तहसीलदार अलीगंज संजय कुमार मौके पर पहुंचे हैं।घटना स्थल का निरीक्षण किया है और जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *