
त्यौहारों पर नहीं शुरू होगी नई परंपरा : थानाध्यक्ष
संतकबीरनगर।सोमवार को आगामी त्योहारों गणेश चतुर्थी बारावफात आदि को लेकर थानाध्यक्ष अभिमन्यु सिंह की अध्यक्षता में धर्मसिंहवा थाना परिसर में पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई। गणमान्य लोगों से आपसी भाईचारा के साथ त्यौहार मनाने की अपील की।
थानाध्यक्ष अभिमन्यु सिंह ने कहा कि आगामी बारावफात का त्योहार है जिसे शांतिपूर्ण तरीके से मनाएं और जिस रास्ते से जुलूस निकलता है उसी रास्ते से निकले और कोई नई परंपरा शुरू न करें। वहीं बैठक में मौजूद गणेश महोत्सव की कमेटी के जिम्मेदारों को अवगत कराया गया कि गणेश विसर्जन के दौरान कोई नई रास्ता से जुलूस न निकले जिस रास्ते से जुलूस निकलता है उसी रास्ते से निकले मौजूद दोनों समुदाय के लोगों से त्योहारों को शांति पूर्वक और आपसी भाईचारे के साथ मनाने की अपील की। साथ ही शरारती तत्वों के बारे में पुलिस को सूचना देने के लिए कहा गया। थाना अध्यक्ष ने स्पष्ट किया कि त्योहारों के दौरान शांति भंग करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बैठक में उपनिरीक्षक अशोक कुमार,उपनिरीक्षक सर्वोदय पांडेय, उपनिरीक्षक परवेज अहमद, उपनिरीक्षक शिवकुमार यादव,कांस्टेबल अयोध्या प्रसाद चौरसिया कांस्टेबल अमित कुमार पटेल,जय प्रकाश कन्नोजिया,मौलाना वारिस अली, मुजम्मिल हुसैन,एखलाक अंसारी, मुकेश गुप्ता, सभासद वसी अहमद, सभासद वीरेंद्र पाठक,शमीम अहमद, जबीउल्लाह, बालगोविंद राय,सदरे आलम,शेख अख्तर, निसार,अहमद,फजीजुलरहमान ,अयूब खान , जाबिर खान , रवीन्द्र, प्रदीप, सभासद प्रतिनिधि धर्मराज अग्रहरि सहित थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवो के संभ्रांत लोग उपस्थित रहे।