अलीगंज। थाना अलीगंज क्षेत्र मे बीती रात फजी ड्रोन चोरी की अफवाह फैलाने को लेकर आरोपी कॉलर को पुलिस रियासत में लेकर जेल भेजा गया। साथी क्षेत्र अधिकारी द्वारा हिदायत दी गई की कोई भी फर्जी अफवाह ना फैलाएं।
बताते चले कि थाना अलीगंज क्षेत्र में अनिल कुमार पुत्र चतुर सिंह निवासी नई तहसील के सामने अलीगंज ने सूचना दी कि ड्रोन चोर आ गए हैं जिसमें तीन चोर भाग गए हैं जिसमें चोर को पकड़ लिया इस सूचना पर पीआरबी 6840 मौके पर पहुंची तो पता चला कि अमोद कुमार पुत्र गिरीश चंद्र उम्र लगभग 24 वर्ष निवासी केलठा जो अपनी भाभी शबनम उर्फ सोनी को गर्भवती अवस्था में स्विफ्ट डिजायर कार से डॉक्टर अंशुल नई तहसील के सामने दिखाने आए थे दिखाकर वापस जाते समय गाड़ी बैक करने को लेकर अनिल कुमार के भाई अजय कुमार से विवाद हो गया था
जिसमें अजय कुमार ने अनिल कुमार को बुला लिया और अनिल कुमार द्वारा फर्जी व झूठी सूचना देकर गुमराह किया चोर आने की झूठी सूचना देने से जनता में भय और आतंक का माहौल बना है. अनिल कुमार द्वारा दी गई झूठी सूचना के संबंध में मुकदमा पंजीकृत किया गया अभियोग पंजीकृत कर आरोपी को जेल भेजा।
क्षेत्राधिकार अलीगंज नीतीश गर्ग नें कहां की कोई भी फर्जी ड्रोन कर जैसी अफवाये ना फैलाएं फर्जी अफवाह फैलाने वालों पर कार्रवाई की ।
दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश