अलीगंज. अलीगंज तहसील सभागार में
सभागार में कृषक दुर्घटना योजना के लाभार्थियों को धनराशि का वितरण किया गया।
सोमवार को अलीगंज तहसील सभागार में उपजिलाधिकारी अलीगंज जगमोहन गुप्ता तहसीलदार संजय कुमार व नायव तहसीलदार की अध्यक्षता में में 14लाभार्थी कृषक परिवारों को 75 लाख रुपये की बीमा राशि के चेक वितरित किए। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण किया गया।इस दौरान एसडीएम ने बताया कि मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना के अंतर्गत पात्र कृषक आयु 18 से 70 वर्ष होनी चाहिए।
कृषक, बटाईदार, पट्टेदार की दुर्घटनावश मृत्यु एवं दिव्यांगता की स्थिति में योजना का लाभ प्रदान किया जाता हैं. लाभार्थी में शिल्पी शाक्य पत्नी गौरव निवासी राजा का रामपुर सानिया पुत्री मनोज ग्राम गढ़िया मजरा भरापुरा मंजू देवी पत्नी सुनील उर्फ़ सत्यभान ग्राम कसौलिया जेथरा सहित अन्य को चैक वितरण किया गया. दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश