इसके बाद कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय पहुंचकर छात्राओं से सीधे संवाद किया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। तत्पश्चात मण्डलायुक्त ने जवाहर नवोदय विद्यालय का निरीक्षण करते हुए बच्चों के साथ भोजन कर भोजन की गुणवत्ता परखी।
मण्डलायुक्त ने नवीन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कक्ष के लोकार्पण के दौरान कहा कि शिक्षा क्षेत्र में तकनीकी सुविधाओं का विस्तार समय की मांग है। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कक्ष से शिक्षकों के प्रशिक्षण कार्यक्रम अधिक सशक्त होंगे और बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने में मदद मिलेगी।
मण्डलायुक्त ने कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय सकीट में छात्राओं से सीधे बातचीत की। छात्राओं ने अपनी पढ़ाई, भोजन एवं रहने-सहने की व्यवस्थाओं की जानकारी दी। निरीक्षण के दौरान मण्डलायुक्त ने छात्रावास, भोजनालय और कक्षाओं का भी जायजा लिया। उन्होंने साफ-सफाई, सुरक्षा और बेहतर सुविधाओं को प्राथमिकता से उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
मण्डलायुक्त ने जवाहर नवोदय विद्यालय बीगोर पहुंचकर बच्चों से संवाद किया और विद्यालय की शैक्षिक गतिविधियों का अवलोकन किया। मण्डलायुक्त ने बच्चों के साथ बैठकर भोजन किया और भोजन की गुणवत्ता जांची। उन्होंने रसोईघर का निरीक्षण कर भोजन की स्वच्छता और पौष्टिकता पर विशेष बल दिया। उन्होंने निर्देशित किया कि विद्यालयों में शौचालय, स्वच्छ पेयजल, छात्रावास और भोजन की व्यवस्थाओं पर विशेष ध्यान दिया जाए।
मण्डलायुक्त श्रीमती संगीता सिंह ने अपने भ्रमण कार्यक्रम के दौरान अपरान्ह में वीएचएनडी सत्र के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले 11 अधिकारियों एवं 66 कर्मचारियों को कलक्ट्रेट सभागार में प्रशस्ती पत्र देकर सम्मानित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि शासन का उद्देश्य है कि स्वास्थ्य एवं पोषण योजनाओं का लाभ हर लाभार्थी तक समय पर पहुंचे। इस कार्य में जुटे स्वास्थ्यकर्मियों, आशा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और संबंधित अधिकारियों की निष्ठा व मेहनत सराहनीय है। मण्डलायुक्त ने यह भी कहा कि उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित करने का उद्देश्य केवल उन्हें प्रोत्साहित करना ही नहीं बल्कि अन्य कर्मचारियों को भी प्रेरित करना है, ताकि वे भी अपने कार्यों में नई ऊर्जा के साथ बेहतर परिणाम दे सकें।
मण्डलायुक्त श्रीमती संगीता सिंह की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में सी0एम0 डैशबोर्ड की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में सर्वप्रथम जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह, एसएसपी श्याम नारायण सिंह ने मण्डलायुक्त का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। मण्डलायुक्त ने बैठक के दौरान विभागवार योजनाओं, परियोजनाओं एवं विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा की और कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप कार्यदायी संस्थाएं निर्धारित समय-सीमा में गुणवत्तापूर्ण कार्य पूर्ण करें। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि भुगतान में शिथिलता बरतने वाले विभागों की जवाबदेही तय की जाएगी।
इस अवसर पर एसएसपी श्याम नारायण सिंह, मुख्य विकास अधिकारी डा0 नागेन्द्र नारायण मिश्र, सीएमओ डा0 राम सिंह, डीएफओ सुन्दरेशा, एडीएम वित्त एवं राजस्व लालता प्रसाद शाक्य, एडीएम प्रशासन सत्य प्रकाश, एडीएम न्यायिक रमेश मौर्य, एसडीएम सदर विपिन कुमार, एसडीएम जलेसर सुश्री भावना विमल, एसडीएम अलीगंज जगमोहन गुप्ता, समस्त डिप्टी कलेक्टर, तहसीलदार नीरज वार्ष्णेय, डीआईओएस इन्द्रजीत प्रजापति, प्रभारी डायट प्राचार्य दिनेश कुमार, प्रधानाचार्य आरके शर्मा, यूनीसेफ डीएमसी आलोक वर्मा, समस्त जिला स्तरीय अधिकारीगण, कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधि आदि मौजूद रहे।
दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश