घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को कराया CHC अलीगंज पर भर्ती,मामले की जांच में जुटी पुलिस।
पुलिस के अनुसार 4 दिन पूर्व जमीनी विवाद को लेकर घायल के विरुद्ध अवैध हथियार लेकर धमकाने की हुई थी थाने में fir दर्ज।
दूसरे पक्ष पर क्रॉस fir कराने के उद्देश्य से साजिश रच कर अपने साथी के साथ मिल कर नरेंद्र ने खुद को मारी गोली।
एटा – अलीगंज कोतवाली क्षेत्र के गांव कुदेशा का मामला।
दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश