
संतकबीरनगर। जिलाधिकारी आलोक कुमार की अध्यक्षता में डिजिटल क्रॉप सर्वे अंतर्गत ई-खसरा पड़ताल की समीक्षा की गई। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी जयकेश त्रिपाठी उपस्थित रहे।
बैठक में उप कृषि निदेशक डॉ0 राकेश कुमार सिंह द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद में 24 अगस्त से खसरा पड़ताल का कार्यक्रम प्रारंभ किया गया है, जिसमें इस बार मोबाइल ऐप के माध्यम से जिओ रेफरेंस गाटा अर्थात किसान के खेत में बोई गई फसल का फोटो अपलोड किया जाना है। इससे जनपद में बोई जाने वाली समस्त फसलों का विवरण तैयार हो सकेगा, जिसका लाभ किसानों को परोक्ष एवं अपरोक्ष रूप से होगा। इस कार्य के लिए जनपद में रोजगार सेवक, पंचायत सहायक, कृषि विभाग के कार्मिक लगाए गए हैं।
जिलाधिकारी द्वारा प्रगति संतोषजनक न पाए जाने पर संबंधित अधिकारियों को कड़ाई के साथ कार्य किए जाने के निर्देश दिए गए।
बैठक में उपस्थित सभी खंड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया गया की ब्लॉक स्तर पर कर्मचारियों की बैठक कर उन्हें कार्य कराए जाने हेतु निर्देशित करते हुए कार्य पूर्ण कराएं। यदि आवश्यकता हो तो उन्हें पुनः प्रशिक्षण प्रदान किया जाए। प्रत्येक कर्मचारी द्वारा 1100 गाटे का सर्वे 20 दिनों में पूरा किया जाना है। यह कार्य 15 सितंबर तक पूर्ण किए जाने के निर्देश शासन स्तर से निर्गत है।
इस अवसर पर परियोजना निदेशक विजयंत सिंह, उप कृषि निदेशक डॉ0 राकेश कुमार सिंह सहित संबंधित अधिकारी, खंड विकास अधिकारी आदि उपस्थित रहे।