सीआईआई के वर्क स्किल प्रतिस्पर्धा में सिल्वर व गोल्ड मिलने पर अध्यक्ष व महामंत्री के हाथों शैलेंद्र व गौतम का हुआ सम्मान ।

जमशेदपुर : कंफेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री के वर्क स्किल प्रतिस्पर्धा में टाटा मोटर्स ईआरसी डिवीजन के दो कर्मचारियों को क्षेत्रीय एवं राष्ट्रीय स्तर पर गोल्ड एवं सिल्वर मेडल मिलने पर टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष शशि भूषण प्रसाद एवं महामंत्री आरके संयुक्त रूप से ईआरसी में आयोजित स्वागत कार्यक्रम के दौरान सम्मानित किये। गौरतलब हो कि विगत दिनों कोलकाता एवं नई दिल्ली में भारतीय उद्योग परिसंघ द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शैलेंद्र कुमार को सिल्वर एवं गौतम सरकार को गोल्ड मेडल प्राप्त हुआ था।

अध्यक्ष व महामंत्री द्वारा दोनों कर्मचारियों को उपहार भेंट कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में सर्व प्रथम अच्छे बोनस समझौता कराने के एवज में डिवीजन के कर्मचारियों द्वारा अध्यक्ष शशि भूषण प्रसाद व महामंत्री आरके सिंह का फूलों का सुंदर गुलदस्ता भेंटकर स्वागत किया गया।

इस दौरान प्रबंधन की ओर से जीएम जीवराज सिंह संधु , विष्णु दीक्षित, अरिंदम हलधर , ईआर की वरीय प्रबंधक आंचल सिंहा समेत यूनियन के पदाधिकारी, कमेटी मेंबर , आरके सिंह फैंस क्लब के सदस्य व डिवीजन के कर्मचारी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन प्रदीप राजवाड़ ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन प्रबंधन‌ के वरीय पदाधिकारी अरिंदम हलधर ने किया।

उधर इससे पूर्व शुक्रवार को सुबह 9 बजे रोज हाउस ( गुलाब घर ) में भी भव्य स्वागत कार्यक्रम आयोजित की गई। जिसमें अध्यक्ष शशि भूषण प्रसाद, महामंत्री आरके सिंह, सीसीई के जीएम गुलाम मंडल, मेंटनेंस के जीएम रणधीर प्रसाद, क्वालिटी के जीएम प्रमोद सिंह, ईआर की वरीय प्रबंधक आंचल सिंहा , डीजीएम नवनीता चौधरी , तमाम आफिस बेयरर , कमेटी मेंबर तथा आरके सिंह फैंस क्लब के सदस्य मौजूद थे।

सबों को अंगवस्त्र भेंटकर सम्मानित किया गया साथ ही अध्यक्ष व महामंत्री को तमाम मजदूरों ने माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया। अध्यक्ष शशि भूषण प्रसाद ने कहा कि पूजा से पहले अच्छा बोनस समझौता हो गया यह खुशी की बात है। अगला टारगेट वेतन समझौता पर केंद्रित है। आप सब एक रहे सब अच्छा होगा।

महामंत्री आरके सिंह ने आभार जताते हुए कहा कि कोई भी अच्छा काम तभी संभव हो पाता है जब आप नेतृत्व पर भरोसा करते हैं। जिस कंपनी में प्रबंधन , यूनियन एवं मजदूर एक होता है। उस कंपनी को तरक्की करने कोई रोक नहीं सकता है। उन्होंने कहा कि बोनस समझौता का यह श्रेय हरेक मजदूरों को जाता है। कार्यक्रम का संचालन पंकज कुमार ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन अमन कुमार ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *