दिवंगत शिक्षा मंत्री के श्राद्धक्रम में CM समेत राज्य के तमाम शीर्ष राजनीतिक हस्तियां दस्तक दिए।

झारखंड, जमशेदपुर। राज्य के शिक्षा सह निबंध मंत्री स्वर्गीय रामदास सोरेन के श्राद्धक्रम में झारखंड राज्य के माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपने धर्म पत्नी कल्पना सोरेन के साथ जमशेदपुर स्थित उनकी आवास घोड़ाबांदा पहुंच कर दिवंगत नेता के चित्र पर पुष्पांजलि कर अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने परिजनों को कहा कि रामदास सोरेन का निधन केवल झारखंड मुक्ति मोर्चा नहीं बल्कि पूरे राज्य के लिए उनका संघर्ष और समाज सेवा के प्रति समर्पण हमेशा प्रेरणा स्रोत बना रहेगा और पार्टी उनके बताएं मार्ग पर चलते हुए उनके विचारों को आगे बढ़ाएगी।

राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार भी सड़क मार्ग से घोड़ा बांध पहुंचे और दिवंगत आत्मा को भावभीनी श्रद्धासुमन अर्पित किये। उन्होंने रामदास सोरेन की पत्नी सूरजमानी सोरेन और पुत्र सोमेश सोरेन से मिलकर संवेदनाएं व्यक्त की। दिवंगतनेता के पुत्र सोमेश सोरेन ने बताया कि मुख्यमंत्री ने परिवार से मुलाकात कर भरोसा दिलाया कि संगठन हर परिस्थिति में उनके साथ खड़ा है। बताते चलें की मुख्यमंत्री और उनकी पत्नी कार्यक्रम स्थल पर घंटों तक मौजूद रहे और परिजनों से व्यक्तिगत रूप से मिलकर वार्तालाप किये। उक्त श्रद्धांजलिसभा में राज्य भर से हजारों की संख्या में लोगों ने वहां पहुंचकर नम आंखों से दिवंगत नेता को अंतिम जोहार कहा। रामदास सोरेन के प्रति लोगों की श्रद्धा और सम्मान ने साबित कर दिया कि उन्होंने समाज में जो स्थान बनाया था वह चिरस्थाई है।

वहीं विधानसभा अध्यक्ष रविंद्र नाथ महतो, राज्यसभा सांसद महुआ माजी, केंद्रीय महासचिव विनोद पांडे, विधायक मंगल कालिंदी, विधायक समीर मोहंती, राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा की पत्नी मीरा मुंडा, पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास, मंत्री दीपक बुरुवा समेत कई अन्य राजनीतिक हस्तियां भी दिवंगत नेता के आवास पर श्रद्धांजलि देने पहुंचे तथा स्थानीय लोग देर रात तक श्राद्धभोज में शिरकत करते रहें।

(विशेष संवाददाता धनंजय कुमार)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *