
संतकबीरनगर।जिला प्रोबेशन अधिकारी सतीश चंद्र ने बताया है कि निदेशक महिला कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश के निर्देशानुसार “संकल्प” हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ वूमेन योजनांतर्गत 10 दिवसीय महिला सशक्तिकरण एवम् जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन ( दिनांक 02 सितंबर से 12 सितंबर 2025 तक) के अन्तर्गत आज प्रहलाद राय बनारसी लाल इंटर कॉलेज में महिला सशक्तिकरण उच्च शिक्षा व्यावसायिक प्रशिक्षण एवं कौशल विकास पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कराया गया गया। जिसमें जेंडर स्पेशलिस्ट शुभम चौधरी द्वारा कौशल विकास का महत्व तथा महिला कल्याण विभाग की योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया गया।
इस अवसर पर कौशल विकास मैनेजर धीरेंद्र विक्रम प्रताप सिंह ने कौशल प्रशिक्षण के बारे में विस्तार से बताया।
कार्यक्रम में डी एम सी मोनिका शुक्ला, सेंटर मैनेजर ऋतुका दुबे, केस वर्कर सुमन, विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती सुमन त्रिपाठी, ऋचा श्रीवास्तव, सुमित्रा सिंह ,अनुराधा चौधरी, सबीना बानो, सविता यादव, वंदना यादव, राजमणि, किरण बाला, अलका श्रीवास्तव, शैल त्रिपाठी एवं विद्यालय की छात्राएं उपस्थित रहीं।