
संतकबीरनगर।जिलाधिकारी आलोक कुमार की अध्यक्षता में जनपद के समस्त गो-आश्रय स्थलों की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई।
जिलाधिकारी द्वारा समीक्षा के दौरान मुख्य पशु चिकित्साधिकारी से जनपद में स्थापित गो-आश्रय स्थलों एवं उसमे संरक्षित गोवंशो की अद्यतन जानकारी ली गयी।
जिलाधिकारी द्वारा को निर्देशित किया गया कि गो-आश्रय स्थलों में संरक्षित गोवंशो हेतु दाना/चोकर और भूसा, हरा चारा एवं स्वच्छ जल की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित रखी जाए और समस्त पशु चिकित्साधिकारी को निर्देशित करते हुये जिलाधिकारी ने कहा कि प्रतिदिन गो-आश्रय स्थलों का भ्रमण कर संरक्षित गोवंशो के स्वास्थ्य परीक्षण एवं भौतिक स्थिति से मुख्य पशुचिकित्साधिकारी को अवगत करायें। उन्होंने कहा कि गोवंशों के उपचार में विशेष ध्यान दिया जाए श्रमिकों के मानदेय का प्रति माह भुगतान करना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि समस्त खंड विकास अधिकारी गो-आश्रय से संबंधित ग्राम पंचायत सचिव को प्रतिदिन गो-आश्रय स्थल भ्रमण हेतु निर्देशित करें तथा वहां पाई गई कमियों को समय से पूर्ण करना सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ0 एस के तिवारी सहित गो-आश्रय स्थलों के नोडल अधिकारी आदि उपस्थित रहे।