स्कूली बस और बाइक भिड़ंत में बस नहर में पलटी,पिता पुत्र की मौत

नवयुग समाचार

कानपुर नगर में बीते दिन बच्चों से भरी प्राइवेट स्कूल बस व मोटर साइकिल में भिड़ंत हो गईं जिसके कारण बस पलट कर नहर में गिर गईं,बच्चे घायल हो गए और बाइक सवार पिता पुत्र की मौत हो गईं।

कानपुर नगर में गुरुवार की सुबह एक प्राइवेट स्कूल बस साढ़ थाना क्षेत्र से बच्चों को लेकर मिथलेश शिवमंगल सिंह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गोपालपुर जा रही थी और बस स्कूल पहुंचने ही वाली थी कि गोपालपुर से स्कूल से 500 मीटर पहले एक बाइक अचानक सामने से आ गई जिसके कारण बाइक में बस की टक्कर लग गईं वही बाइक में टक्कर लगने के बाद बस ड्राइवर का भी स्टेयरिंग से संतुलन बिगड़ गया और वह सड़क से पलट कर पास में बनी नहर में जा गिरी और जैसे ही स्थानीय लोगों को इस दुर्घटना की जानकारी हुई तो वह घटना स्थल की ओर दौड़े लेकिन तभी उन्हें नहर में गिरी बस के अंदर से बच्चों की बचाओ बचाओ की चीखे सुनाई दी जिसके बाद स्थानीय लोगों ने बस के अंदर फंसे सभी बच्चों को बाहर निकाला और देखा तो 12 बच्चों को थोड़ी चोटे आई थी बाकी 38 बच्चे सकुशल थे वहीं बच्चों को निकालने के बाद जब लोगो ने अचेत पड़े बाइक सवार को देखा तो इसकी जानकारी पुलिस को दी सूचना पा कर मौके पर पहुंची पुलिस ने चोटिल बच्चों और बाइक सवार को उपचार हेतु अस्पताल भेजा जहां डॉक्टरों ने बाइक सवारों को मृत घोषित कर दिया वही जब मृतकों की जानकारी की गई तो पता चला कि बाइक सवार पिता सुरेश निगम उम्र 59 वर्ष पुत्र राजू निगम उम्र 25 वर्ष निवासी पालपुर भीतरगांव के थे और बेटा अपने पिता को आंखों का इलाज कराने के लिए कानपुर लेकर जा रहा था।तभी ये हादसा हो गया वही जब पुलिस ने इस घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दी तो परिजनों में मातम छा गया और आक्रोशित परिजनों व ग्रामीणों ने सड़क जाम कर स्कूल के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और हादसे का कारण लापरवाही बताई वही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर समझा बुझा कर जाम खुलवाया और जांच कार्यवाही का आश्वासन दिया।

वही जब इस मामले के बारे जानने के लिए साढ़ थाना प्रभारी अवनीश सिंह से बात की तो उन्होंने बताया कि सभी बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है और बस चालक को पकड़ कर पूछताछ की जा रही है और पीड़ित पक्ष की तहरीर के आधार पर कार्यवाही की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *