नवयुग समाचार संवाददाता
उन्नाव।उन्नाव के पुरवा तहसील में एंटी करप्शन टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने महिला लेखपाल ममता प्रजापति को 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया।
गांव मोहिनीखेड़ा निवासी किसान श्रीराम अपनी तीन बिस्वा भूमि को कमर्शियल कराना चाहता था। इसके लिए वह लंबे समय से तहसील के चक्कर काट रहा था। आरोप है कि क्षेत्रीय लेखपाल ममता प्रजापति ने काम के बदले उससे 75 हजार रुपये की मांग की। किसान ने अंततः 50 हजार रुपये देने की बात मान ली, लेकिन उसने इसकी शिकायत एंटी करप्शन विभाग लखनऊ में की।
शुक्रवार को शिकायत सही पाए जाने पर एंटी करप्शन टीम ने जाल बिछाया। जैसे ही किसान का बेटा अवधेश महिला लेखपाल को 50 हजार रुपये देने पहुंचा, टीम ने उसे नकदी लेते ही पकड़ लिया।
इस कार्रवाई के बाद तहसील परिसर में अफरा-तफरी मच गई। विरोध करने वालों को टीम ने सख्त चेतावनी दी और महिला लेखपाल को मौरावां थाने ले जाकर मुकदमा दर्ज किया गया।