NOC की मांग : सांसद बिद्युत बरण महतो ने आज बारीगोड़ा रेलवे क्रासिंग से लेकर गोविंदपुर तक लगभग 2.7 किमी सड़क निर्माण के लिए एन ओ सी के संबंध में दक्षिण पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक से एवं चक्रधरपुर रेल मंडल के मंडल रेल प्रबंधक से वार्ता की एवं उन्हें तत्काल इस संबंध में एनओसी उपलब्ध कराने के लिए कहा।उल्लेखनीय है कि खासमहल से गोविंदपुर तक सड़क निर्माण का कार्य पथ निर्माण विभाग, झारखंड सरकार के द्वारा कराया जा रहा है। इस खंड में बारीगोड़ा फाटक से लेकर गोविंदपुर तक का हिस्सा रेलवे के क्षेत्र में आता है और रेलवे के द्वारा एनओसी नहीं मिलने के कारण इसका निर्माण कार्य संवेदक के द्वारा लंबे समय से नहीं कराया जा रहा था।सांसद श्री महतो ने दुर्गा पूजा के मद्देनजर रेलवे महाप्रबंधक से वार्ता कर उन्हें कहा कि यह जनहित में अत्यंत आवश्यक है और इसके संबंध में एन ओ सी देना अनिवार्य है।सांसद श्री महतो ने कहा कि वे स्वयं इस बात से वाकिफ हैं इस पूरे खंड पर बड़े-बड़े गड्ढे हैं और आम आदमी का चलना दूभर हो गया है। बरसात में स्थिति और गंभीर हो गई है। सांसद के बातों से अवगत होकर महाप्रबंधक ने कहा कि सबंधित सेक्शन पर काम करने कि अनुमति वे प्रदान करते हैं और एक दो दिन के भीतर ही सारी प्रक्रिया भी पूरी कर ली जाएगी। साथ ही रेलवे का कोई स्थानीय अधिकारी इसमें हस्तक्षेप नहीं करेगा।रेल महाप्रबंधक ने इस संबंध में सांसद श्री महतो को सूचित किया कि संवेदक के द्वारा निर्माण कार्य तत्काल प्रारंभ किया जा सकता है। सांसद श्री महतो ने उक्त आशय की वार्ता चक्रधरपुर रेलवे मंडल के मंडल रेल प्रबंधक से भी की। मंडल रेल प्रबंधक ने कहा कि वे हर प्रकार का सहयोग करने के लिए तत्पर हैं। इस प्रकार सड़क निर्माण के मार्ग के संबंध में तकनीकी अड़चन दूर कर ली गई है।सांसद श्री महतो ने इसके पश्चात इस संबंध में पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता दीपक सहाय एवं संवेदक मंगोतिया कंस्ट्रक्शन से बात कर उन्हें तत्काल निर्माण कार्य प्रारंभ करने को कहा है।सांसद श्री महतो ने कहा कि जितना समय पूजा के पहले मिला उस दौरान इसे कम से कम चलने लायक बना दिया जाए ताकि सड़क आवागमन के अनुकूल बन सके। कार्यपालक अभियंता एवं संवेदक ने अपनी सहमति देते हुए कहा कि वे त्वरित गति से कार्य आगे बढ़ाएंगे।