राशन कार्ड धारक अपने मोबाइल से Mera eKYC’ ऐप के द्वारा आसानी से कर सकेंगे eKYC, इस बाबत DC ने जागरूकता रथ को किया रवाना।

झारखंड, जमशेदपुर। खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के विभिन्न खाद्यान्न सुरक्षा योजना के लाभुकों को ईकेवाईसी कराने हेतु जागरूक करने के उद्देश्य से उपायुक्त {DC} कर्ण सत्यार्थी द्वारा समाहरणालय से जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

गौरतलब हो कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (पीला एवं गुलाबी कार्डधारी) एवं झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना (हरा कार्डधारी) को मिलने वाले अनाज के अलावे मुख्यमंत्री नमक वितरण योजना, मुख्यमंत्री दाल वितरण योजना, सोना सोबरन धोती साड़ी योजना, चीनी वितरण योजना से जुड़े लाभुकों की सुविधा को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा ‘Mera eKYC’ मोबाइल ऐप के उपयोग को लेकर आमजन को जागरूक करने की पहल की गई है।

उपायुक्त ने कहा कि जिला प्रशासन का उद्देश्य है कि जिले का प्रत्येक लाभुक समय पर और पारदर्शी तरीके से खाद्यान्न सुरक्षा योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सके। इस जागरूकता रथ के माध्यम से ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में लोगों को eKYC कराने के संबंध में जागरूक किया जाएगा, eKYC नहीं कराने वाले लाभुकों को आगे चलकर खाद्यान्न के उठाव में समस्या आ सकती है।

वहीं जिला आपूर्ति पदाधिकारी जुल्फीकार अंसारी ने बताया कि लाभुक अपने मोबाइल फोन के माध्यम से ‘मेरा eKYC ऐप’ का उपयोग कर घर बैठे ही eKYC प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं। इससे लाभुकों को अब राशन कार्ड से संबंधित कार्यों के लिए प्रखंड या जिला कार्यालय के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। अपील है कि अयोग्य राशन कार्डधारी जनहित में अपना कार्ड सरेंडर करें ताकि योग्य लाभुकों को इसका लाभ मिल सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *