–
आज दिनांक 21.09.2025 को रिजर्व पुलिस लाइन में महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन हेतु “मिशन शक्ति” के पंचम चरण के शुभारम्भ के मौके पर पुलिस अधीक्षक द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन मे एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसके अन्तर्गत महिला सशक्तीकरण रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया ।
महिला सशक्तीकरण रैली के दौरान मिशन शक्ति एवं महिला सशक्तिकरण से सम्बन्धित गीत, जिंगल प्रसारित किए गए । रैली का उद्देश्य महिलाओं को अपनी ताकत और अधिकारों के प्रति जागरूक करना है, ताकि वे समाज में सुरक्षित और आत्मनिर्भर बन सकें ।
इस दौरान पीआरवी वाहन व अन्य चार पहिया व 80 दोपहिया वाहनों पर 160 महिला सशक्तिकरण से सम्बन्धित विभिन्न पोस्टर्स और बैनर के माध्यम से बालिकाओं व महिलाओं को यूपी पुलिस द्वारा चलाई जा रही सुरक्षा और कल्याणकारी योजनाओं जैसे वीमेन पावर हेल्पलाइन नंबर 1090, पुलिस आपातकालीन सेवा 112, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर 1076, चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर 1098, वन स्टाप सेंटर- 181, साइबर हेल्प लाइन नम्बर- 1930 , स्वास्थ्य सेवा हेल्प लाइन -102, एम्बुलेंस सेवा-108 तथा प्रतिभागियों को नारी सुरक्षा, स्वावलंबन और महिला सशक्तिकरण के महत्व के बारे में भी बताया गया ।
रैली के माध्यम से यह संदेश दिया गया कि महिलाएं समाज में अपनी पहचान बनाना चाहती हैं और इसके लिए उन्हें सुरक्षित माहौल की आवश्यकता है तथा न केवल महिलाओं को जागरूक किया गया, बल्कि समाज के सभी वर्गों को एकजुट होकर नारी सुरक्षा और सशक्तिकरण की दिशा में काम करने के लिए प्रेरित भी किया गया ।
यह रैली बहराइच के पुलिस लाइन से शुरू हुई, जिसमें समस्त थानों की एंटी रोमियो टीम और महिला सुरक्षा विशेष दल शामिल हुए। रैली में बड़ी संख्या में बालिकाएँ व महिलाएँ शामिल हुईं, जिन्होंने महिला सशक्तिकरण के प्रति अपने उत्साह और समर्थन का प्रदर्शन किया। रैली मरीमाता मंदिर होते हुए गोलवाघाट बहराइच पर आकर सम्पन्न हुई ।
रैली के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक नगर/ग्रामीण, क्षेत्राधिकारी नगर/मिहींपुरवा, प्रशिक्षु उपाधिक्षक व प्रतिसार निरीक्षक के साथ अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।