कांग्रेस नेता आशीष तिवारी ने छात्र संघ चुनाव कराने की मांग की
भोपाल। मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के नेता आशीष तिवारी ने प्रदेश की भाजपा सरकार से छात्र संघ चुनाव कराने की माँग की ,उन्होंने कहा कि छात्र संघ चुनाव से स्टूडेंट वेलफेयर के साथ युवाओं में नेतृत्व क्षमता के द्वार खुलेंगे जो छात्र राजनीति में जाना चाहते हैं और जिनमें लीडरशिप क्वालिटी है वो चुनाव से राजनीति में प्रवेश कर सकते हैं ।
तिवारी ने कहा कि छात्र संघ चुनाव लोकतांत्रिक व्यवस्था का सारभूत हिस्सा है,मध्यप्रदेश समेत देश के कई नेता छात्र संघ की राजनीति से निकले हैं और उन्होंने जिले,प्रदेश और देश की राजनीति में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में पिछले कई वर्षों से छात्रों के अधिकारों का हनन किया जा रहा है और माननीय न्यायालय के हस्तक्षेप के बावजूद छात्र संघ चुनाव के नाम पर भाजपा सरकार सिर्फ कल्पित घोषणा कर रही है ।
आशीष तिवारी ने कहा प्रदेश में युवा नेतृत्व के विस्तार हेतु प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष प्रणाली के माध्यम से छात्र संघ चुनाव कराने की सरकार घोषणा करें ।