
संतकबीरनगर। धर्मसिंहवा थाना क्षेत्र में बौरब्यास के रहने वाले एक 21 वर्षीय युवक ने सोमवार को देर रात्रि में फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली। मृतक की मां की तहरीर पर चार लोगों पर आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का मुकदमा दर्ज हुआ है।
धर्मसिंहवा थाना क्षेत्र के बौरब्यास गांव निवासी मीरा देवी पत्नी फूलचंद ने आरोप लगाया है कि उनके गांव के ही भाजपा नेता विनोद पांडेय से विवाद चल रहा है पूर्व में चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था। सोमवार को धर्मराज पुत्र फूलचंद के खिलाफ कोर्ट से एक नोटिस आया था। उसके बेटे को मुकदमा सुलह करने को लगातार दबाव बना रहे थे जिसकी वजह से उसने जान दे दी। धर्मसिंहवा थानाध्यक्ष अभिमन्यु सिंह ने बताया है कि भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री विनोद पांडेय उनके भाई प्रमोद पांडेय ,विवेक मिश्रा, रामपाल गुप्ता के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज कर शव को कब्जे में ले कर पोस्मार्टम के लिए भेज दिया गया है।