बहराइच। महिला सुरक्षा एवं सशक्तीकरण हेतु शासन द्वारा चलाए जा रहे मिशन शक्ति 5.0 अभियान के क्रम पुलिस अधीक्षक बहराइच के निर्देशन में जनपद में व्यापक जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है इसी क्रम में आज `थाना कैसरगंज द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, थाना सुजौली द्वारा चफरिया, थाना दरगाह व अन्य थानों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत` बाजारों, भीड़ भाड़ वाले स्थानों, रेलवे स्टेशनों आदि स्थानों पर बालिकाओं व महिलाओं से शक्ति संवाद स्थापित कर मिशन शक्ति के प्रति जागरुक किया गया ।
इस दौरान शासन द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं, सुरक्षा संबंधी प्रावधानों एवं महिला हेल्पलाइन सेवाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई तथा मिशन शक्ति अभियान के उद्देश्यों से जोड़ते हुए जागरूकता एवं आत्मनिर्भरता का संदेश दिया गया व पम्प्लेट भी वितरित किए गये । महिला सुरक्षा से जुड़े सभी कानूनी प्रावधानों के बारे में भी जानकारी दी गई।