
संतकबीरनगर। प्रभारी जिलाधिकारी जय प्रकाश की अध्यक्षता मे सैनिक बन्धु बैठक की कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई।
बैठक में दिनांक 20 अगस्त 2025 को हुई सैनिक बन्धु बैठक की प्रगति समीक्षा के बारे में जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी ने प्रभारी जिलाधिकारी के साथ पिछले मामलों के प्रगति पर विस्तार से चर्चा किये । प्रभारी जिलाधिकारी ने बैठक प्रारम्भ होने से पहले बताया कि 01 सप्ताह के अन्दर सम्बन्धित अधिकारियों के साथ एक बैठक करेंगें ताकि पिछले मामलों का निस्तारण अतिशीघ्र हो जाय ।
जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी ने प्रभारी जिलाधिकारी के प्रयत्नों के प्रति आभार व्यक्त करते हुये कहा कि आज की बैठक में कुल 02 मामले प्रकाश में आये है जो लाइसेन्स के सम्बन्धित है । इस बिन्दु पर प्रभारी जिलाधिकारी ने सम्बन्धित पटल सहायक को निर्देशित किया कि इन दोनों मामलों में नियमानुसार छव्ब् प्राप्त हो गयी है जिसे जल्द से जल्द निस्तारण करें । पूर्व सैनिकों की गन लाइसेन्स रिन्यूवल से सम्बन्धित समस्याओं पर चर्चा करते हुए जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी ने कहा कि सेवारत सैनिक देश रक्षक एवं सेवानिवृत्त सैनिक ग्राम रक्षक एवं बैंक रक्षक की एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं । अतः पूर्व सैनिकों की लाइसेन्स से सम्बन्धित प्रार्थना पत्रों पर नियमानुसार सहानुभूतिपूर्वक विचार किया जाये तथा इसे समयवद्ध तरीके से निस्तारित किया जाये ।
जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी ने प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना, युवा उद्यमी योजना, कृषि यन्त्रों पर सबसिडी, लीगल एड क्लिनिक, एवं विकसित भारत 2047 पर विस्तार से चर्चा की । बैठक में सूबेदार मेजर विजेन्द्र कुमार वर्मा (सेवानिवृत्त) के प्रार्थना पत्र पर प्रभारी जिलाधिकारी ने आश्वासन दिया कि इस मामले में नियमानुसार कार्यावाही की जा रही है । लान्स नायंक भेगनाथ (सेवानिवृत्त) के प्रार्थना पत्र पर महोदय ने तत्काल उप जिलाधिकारी, खलीलाबाद को निर्देशित किया कि इनका काम शीघ्र अति शीघ्र निस्तारण कराये और लान्स नायंक भेगनाथ (सेवानिवृत्त) को उप जिलाधिकारी महोदय को मिलने के बारे भी निर्देशित किया । सूबेदार यदुनन्दन मिश्रा (सेवानिवृत्त) ने प्रभारी जिलाधिकारी का ध्यान सैनिक कल्याण भवन में अपूर्ण कार्यों की ओर आकर्षित करते हुए कहा कि इस कार्य को यथाशीघ्र सम्पन्न कराया जाये । इस पर प्रभारी जिलाधिकारी ने बताया कि जिलाधिकारी महोदय से चर्चा करके एक बैठक यूपी सिडको बस्ती के साथ बैठक कर निर्णय लिया जायेगा कि जल्द से जल्द हैण्डओवर प्रक्रिया पूर्ण कराया जाये ।
अन्त में प्रभारी जिलाधिकारी ने अपने सम्बोधन में सेवारत एवं पूर्व सैनिकों की समस्यायो को प्राथमिकता पर हल कराने का आश्वासन दिया एवं कहा कि हमारे पूर्व सैनिक हमारे देश की शान हैं एवं समाज में उनका एक विशिष्ट स्थान है ।
बैठक में जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी कर्नल राम प्रकाश मिश्र (अ0प्रा0), उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी, पुलिस क्षेत्राधिकारी (यातायात) सहित सम्बन्धित अधिकारी गण एवं भूतपूर्व सैनिक एवं सैनिक आश्रित/वीर नारियां आदि उपस्थित रही ।