बहराइच ।दिनांक-25.09.2025 को जिलाधिकारी बहराइच व पुलिस अधीक्षक बहराइच व मुख्य विकास अधिकारी के साथ थाना कैसरगंज अन्तर्गत हिंसक वन्य जीव प्रभावित क्षेत्रों का भ्रमण कर हिंसक वन्य जीवों के उत्पन्न समस्या के समाधान तथा वन्य जीवों के रेस्क्यू हेतु संचालित गतिविधियों के बारे में जानकारी प्राप्त की तथा मौके पर मौजूद अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
प्रभावित क्षेत्र के भ्रमण के दौरान जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने देवनाथपुरवा दाखिली मंझारा तौकली पहुंच कर वन्य जीव द्वारा घायल 07 वर्षीय अंकेश के परिजनों से भेंट कर कुशल क्षेम जाना तथा परिवार को ढांढस बंधाया।
तथा मजरा गिरथा पकड़िया पहुंच कर वन विभाग द्वारा ई-ड्रोन कैमरे से सर्चिंग करने वाले पॉइंट का निरीक्षण कर मौजूद वन विभाग के अधिकारियो एवं कर्मचारियों से आवश्यक जानकारी प्राप्त की।