घासी समाज को जनजाति का दर्जा दिलाने की मांग को लेकर दिल्ली में ज्ञापन सौंपने का ऐलान

दुर्गा पूजा के तुरंत बाद शुरू होगा आंदोलन; रूपरेखा तैयार, केंद्र से न्याय की अपील
विजय शंकर नायक

रांची, 25 सितंबर 2025:
झारखंड के घासी समाज ने अपनी लंबे समय से चली आ रही मांग को लेकर बड़ा कदम उठाने का फैसला किया है। दुर्गा पूजा के समापन के तुरंत बाद घासी समाज का एक पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल दिल्ली रवाना होकर राष्ट्रपति महोदय, प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी तथा केंद्रीय जनजाति मंत्री को ज्ञापन सौंपेगा। इस ज्ञापन के माध्यम से समाज को अनुसूचित जनजाति (एसटी) का दर्जा प्रदान करने की मांग दोहराई जाएगी। इसके बाद प्रतिनिधिमंडल आंदोलन की रूपरेखा तैयार कर लौटेगा और पूरे राज्य स्तर पर आंदोलन की औपचारिक घोषणा करेगा।

उपरोक्त बाते आज आदिवासी मूलवासी जनाधिकार मंच के केंद्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक प्रत्याशी विजय शंकर नायक ने बताया कि आजादी के बाद 1950 की अधिसूचना में बिना किसी ठोस कारण के घासी जाति को जनजातीय सूची से हटाकर अनुसूचित जाति (एससी) में शामिल कर दिया गया था, जो इस समुदाय के साथ ऐतिहासिक अन्याय है। 1901 की जनगणना में घासी समाज को स्पष्ट रूप से जनजातीय समुदाय के रूप में चिन्हित किया गया था

वर्तमान में झारखंड सहित अन्य राज्यों में घासी समाज आर्थिक, सामाजिक एवं शैक्षिक रूप से पिछड़ा हुआ है। एसटी दर्जा मिलने से समाज को शिक्षा, रोजगार, आरक्षण एवं विकास योजनाओं में उचित लाभ मिल सकेगा, जिससे समुदाय की प्रगति सुनिश्चित होगी।

आदिवासी मूलवासी जनाधिकार मंच के केंद्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक प्रत्याशी विजय शंकर नायक ने कहा, “घासी समाज की यह मांग न्यायपूर्ण है। हम केंद्र सरकार से अपील करते हैं कि ऐतिहासिक तथ्यों के आधार पर समाज को एसटी का दर्जा प्रदान करे। यदि शीघ्र कार्रवाई न हुई, तो शांतिपूर्ण आंदोलन के माध्यम से अपनी आवाज बुलंद करेंगे।” प्रतिनिधिमंडल में शामिल प्रमुख सदस्यों में श्री नायक के अलावा समाज के अन्य वरिष्ठ नेता शामिल होंगे।

विजय शंकर नायक ने आगे कहा कि घासी समाज के लोग लंबे समय से इस मांग को लेकर संघर्षरत हैं। हाल ही में विभिन्न मंचों पर ईमेल एवं ज्ञापन के माध्यम से प्रधानमंत्री कार्यालय एवं जनजाति मंत्रालय को अवगत कराया गया है। समाज के नेताओं ने चेतावनी दी है कि यदि मांग पूरी न हुई, तो आंदोलन राज्यव्यापी रूप ले सकता है, जिसमें धरना, रैली एवं अन्य शांतिपूर्ण तरीके अपनाए जाएंगे।

घासी समाज सभी राजनीतिक दलों, सामाजिक संगठनों एवं जनता से अपील करता है कि इस न्यायपूर्ण मांग में उनका साथ दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!