लखनऊ ।एस एस डी पब्लिक स्कूल अलीनगर सुनहरा, कृष्णा नगर, लखनऊ के प्रबंधक रामानंद सैनी और संस्थापिका श्रीमती मंजू सैनी ने मिलकर के सैकड़ो मजदूर और छोटे-मोटे बच्चों तथा बच्चियों को नए वस्त्र वितरित किए l समाजसेवी रामानंद सैनी ने बताया कि लड़कियों को स्कर्ट ब्लाउज, लड़कों को हाफ पेंट और हाफ शर्ट , मजदूरों को फुल शर्ट वितरित करने का काम आज त्रिवेणी वस्त्र बैंक की ओर से जरूरतमंद लोगों को किया गया l
उन्होंने बताया कि विगत 15 वर्षों से यह कार्य सतत चल रहा है l जिस किसी भी गरीब बच्चों को कपड़ों की जरूरत हो, नए कपड़े पैंट शर्ट मेरी वस्त्र बैंक से कभी भी प्राप्त कर सकता है l
इसके अलावा बड़े लोगों को भी खासकर मजदूरों को और श्रमिक महिलाओं के लिए भी हमारे यहां नए और पुराने वस्त्र उपलब्ध रहते हैं l वह कभी भी संपर्क करके प्राप्त कर सकता है l हमारा पता है त्रिवेणी वस्त्र बैंक निकट,एस एस डी पब्लिक स्कूल, विजय नगर पुलिस चौकी के पीछे ,नहर के किनारे अलीनगर सुनहरा लखनऊ l