स्कूली बच्चे अपने को असुरक्षित न समझे- सीओ
अलीगंज। मिशन शक्ति के पांचवें चरण के अंतर्गत शुक्रवार को जनता इंटर कालेज मे जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। इस दौरान बालिकाओं को जागरूक किया गया तथा विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों के बारे में अवगत कराया।
कॉलेज प्रागण मे सीओ अलीगंज नीतीश गर्ग ने कहा कि स्कूली बच्चे अब अपने को असुरक्षित न समझे बहादुर बने समस्या का डटकर मुकवला करें। छात्राओं को मिशन शक्ति अभियान के तहत महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नंबर वूमेन पावर लाइन 1090, महिला हेल्पलाइन 1813, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076, पुलिस हेल्पलाइन 112, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 और स्वास्थ्य सेवा 102/108 की जानकारी दी।
उन्होंने छात्राओं से कहा कि वे अपने अधिकारों के प्रति जागरूक रहें साथ ही अपने परिजनों को भी इन हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी। कार्यक्रम के दौरान छात्राओं की समस्याओं पर चर्चा की गई।
उन्हें सुरक्षित और आत्मनिर्भर जीवन जीने के लिए प्रेरित किया गया। इस अवसर पर कोतवाली प्रभारी निर्दोष सिंह सेगर, प्रधानाचार्य डॉ डी. के सिंह सहित समस्त स्टाप के आलावा कांस्टेबल अमरजीत, कांस्टेबल गौरव, महिला कांस्टेबल अर्चना, मनोज कुमारी और शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहे। दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश