ताला तोड़ अंदर रखी डेढ़ पेटी शराब, इनवर्टर, बैटरी और नगदी की साफ
अलीगंज। थाना अलीगंज क्षेत्र में अज्ञात चोरों ने देसी शराब के ठेके पर धावा बोल दिया। जिसमें रखी देसी शराब और इनवर्टर, बैटरी चोरी कर ले गए। ठेका संचालक ने अज्ञात चोरों के खिलाफ थाना अलीगंज पुलिस को तहरीर दी है। सारा घटनाक्रम सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गया थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।
अलीगंज के मोहल्ला राम प्रसाद चौधरी निवासी सत्यवीर सिंह गुप्ता पुत्र बाबूराम गुप्ता ने थाना अलीगंज में तहरीर देकर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कराते हुए बताया कि 25/26 की रात्रि में हत्सारी गांव के पास ठेका देशी शराब का है जो मेरी पत्नी रीमा गुप्ता के नाम पर है। ठेका देशी शराब से अज्ञात चोरों ने ताला खोलकर अंदर रखें इनवर्टर बैटरी, लगभग डेढ़ पेटी देशी शराब और 2000 रुपये निकाल ले गए यह संपूर्ण घटनाक्रम सीसीटीवी में कैद हो गया।
सीसीटीवी कैमरे में पाया गया कि कर मुंह पर गमछा बांधे हुए ताला तोड़कर अंदर घुसे और चोरी की वारदात को अंजाम दिया है।
कोतवाली प्रभारी निर्दोष सिंह सेंगर ने जानकारी देते हुए बताया कि प्राप्त तहरीर व सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच करवाई की जा रही है।
दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर मंडल