मिशन शक्ति टीम थाना हरदी द्वारा नदी मे डूव रही युवती को रेस्क्यू कर बचाई जान

नवयुग समाचार

बहराइच। दिनांक 26.09.2025 को पुलिस अधीक्षक जनपद बहराइच के निर्देश के क्रम में तथा अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण जनपद बहराइच एवं क्षेत्राधिकारी महसी जनपद बहराइच के निर्देशन में पुलिस व जनता के मध्य बेहतर सम्बंध स्थापित करने व समस्याओं के त्वरित निस्तारण तथा जनता के बीच पुलिस की बेहतर छवि बनाए रखे जाने के क्रम में आज 26.09.2025 को समय करीब 02.30 बजे रात्रि प्राप्त सूचना कि एक युवती जो चलाहरी घाट पुल से नीचे गिर गई है

जिस सूचना पर थानाध्यक्ष द्वारा टीम मिशन शक्ति के साथ त्वरित चहलारी घाट पहुंच कर क्षेत्रीय नाविकों की मदद से व टीम मिशन शक्ति म0आ0 अंतिमा सिंह व म0आ0 प्रियंका राठौर के अदम्य साहस से घाघरा नदी में करीब 01 घंटे के रेस्क्यू के बाद युवती को सकुशल निकालकर प्राथमिक उपचार हेतु सीएचसी रमपुरवा में भर्ती कराया गया, जिसका उपचार चल रहा है। परिवारी जन को सूचना दिया गया, मौके पर आ गये हैं

व सम्बन्धित थाने को अवगत कराया गया । पुलिस/मिशन शक्ति के इस सराहनीय कार्य की क्षेत्र के जनमानस के द्वारा भूरि-भूरि प्रशंसा की जा रही है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!