दीपावली से पहले अग्निशमन विभाग ने पटाखों की दुकानों-गोदामों का किया निरीक्षण, इंतजामों को परखा; दिया जरूरी सुझाव.

अलीगंज. आने वाले आगामी माह में दीपावली रोशनी के पर्व को लेकर प्रशासन ने भी कमर कस ली है। इसी क्रम में दीपावली के लिए पटाखों की दुकानों और गोदामों का निरीक्षण किया गया अलीगंज में 5जगहों पर आग से बचाव के इंतजामों का जायजा लिया गया है। दुकान -गोदाम मालिकों को आग से बचाव के लिए जरूरी सुझाव दिए जा रहे है.

शनिवार को उपजिलाधिकारी अलीगंज जगमोहन गुप्ता सीओ नीतीश गर्ग व अग्निश्मन अधिकारी ने अलीगंज स्थति चार स्थानों पर आतिशबाजी की गोदामों व भंडार गृह को देखा.जिसमें इरशाद हुसैन अगोनापुर रोड शफीक दरियागंज अलीगंज मार्ग हारून की दो जगह व इरसाद की गोदाम में जाँच पड़ताल की.

बताया गया कि दीपावली के लिए पटाखों की दुकानों में स्टाक पहुंचने लगा है। लाइसेंस धारक दुकानों के साथ ही गोदामों में पटाखे जमा कर रहे हैं। अग्निशमन विभाग उनका निरीक्षण कर रहा। आग से बचाने के लिए जरूरी निर्देश दिए जा रहे हैं। दुकान व गोदाम मालिकों को बताया जा रहा है कि वहां आग की एक छोटी सी चिंगारी भी बड़ा हादसा कर कर सकती है इसलिए वहां अगरबत्ती व दीपक भी न जलाएं।

इन बातों का रखें खास ध्यान….

इसी दौरान गोदाम के चारों तरफ तीन मीटर का खुला स्थान होना चाहिए। दो दुकानों के बीच कम से कम 15 मीटर की दूरी होनी चाहिए। सबसे जरूरी है कि इन जगहों पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी आसानी से पहुंच सके। गोदाम में बिजली के तार नहीं होने चाहिए। दुकान में बिजली की सप्लाई हो रही है तो एमसीबी बाहर जरूर होना चाहिए।

दोनों जगहों पर एक व्यक्ति को तैनात किया जाना जरूरी है जो वहां बीड़ी व सिगरटे पीने वालों पर रोक लगाए। ग्निशमन विभाग के अधिकारी दुकानों-गोदामों में मौजूद आग से बचाव के इंतजाम का भी निरीक्षण कर रहे हैं। इस दौरान वहां पानी, बालू व अग्निशमन यंत्रों की जांच की जा रही है। जल्द ही आग पकड़ने के वाले कागज के गत्ते आदि नजर आने पर उसे तत्काल बाहर हटाए. इस मोके पर कोतवाली प्रभारी निर्दोष सिंह सेंगर व अन्य लोग मौजूद रहे.

दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!