अलीगंज में धूमधाम से निकाली गई माँ वैष्णव 67 बा कलश यात्रा श्रद्धालुओं की रही भीड़!

काली का अखाडा दर्शकों के लिए बना केन्द्र विन्दु.
अलीगंज/!नवदुर्गा के पर्व पर इस समय माँ भगवती की चारों तरफ जय जय कार हो रही है.

वहीं हर शहर कस्बें और शहर में नव दुर्गा महोत्सव की तैयारी कर पूजा अर्चना की जा रही है नवरात्र के पाँचवे दिन अलीगंज में काली मंदिर समिति के द्वारा माता वैष्णों देवी की स्थापना की वर्ष गांठ पर बुधवार को बड़ी धूमधाम के साथ कलश यात्रा का आयोजन किया गया. कलश यात्रा से पूर्व मंदिर में पूजा अर्चना वैदिक मंत्रोचारण किये गए.कलश यात्रा का शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य संयोजक दिनेश चंद्र गुप्ता ब्रजेश गुप्ता राजू साथ में

अलीगंज विधायक सत्य पाल सिंह राठौर एसडीएम जगमोहन गुप्त अकुर राजपूत सासद प्रतिनिधि सीओ नीतीश गर्ग कोतवाली अलीगंज ने सयुक्त रूप से झंडी दिखाकर रवाना किया इस कलश यात्रा में माता बहनों ने कलश उठाये. कलश यात्रा में लोगों में उत्साह देखने लायक था मानो ऐसा लग रहा था जैसे माँ वैष्णो स्वयं कलश यात्रा में आ गयी हो. ये कलश यात्रा का आयोजन हर वर्ष माँ वैष्णो देवी मंदिर के स्थापना दिवस के रूप में मनाया जाता है.

माता वैष्णो देवी कलश यात्रा में माँ काली के अखाडा का दृश्य मनमोहक रहा जगह जगह माँ काली स्वरूप राक्षसों का वध का दृश्य का प्रदर्शन किया गया. वही श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ता नजर आया.कलश यात्रा की शुरुआत काली मंदिर से होती है और मैन बाजार होकर तहसील चौराहा बड़े मंदिर मातादीन चौराहा गाँधी चौराहा होकर पुनः काली मंदिर पर जाकर समापन किया गया

नवरात्रि के दिनों में हुई थी काली मंदिर की स्थापना——-

अलीगंज!कस्वे का प्रसिद्ध काली मंदिर की स्थापना वर्षो पूर्व नवरात्रि के दिन हुई थी तभी से प्रत्येक वर्ष नवरात्रि के पाँचवे दिवस माता वैष्णो देवी की वर्षगांठ मनाते है कलश यात्रा के साथ तरह तरह की झांकिया निकाली जाती है इस यात्रा को देखने के लिये आस पास गांव के लोग आते है साथ ही जो मनोकामना भक्त करते हैं पूरी होती हैं.

इनकी रही मौजूदगी….

कार्यक्रम में तमाम भक्त जनों के आलावा मंदिर प्रवधक जयप्रकाश गुप्ता संजीव कुमार संजीव सक्सेना मनोज गुप्ता राकेश गुप्ता मोहित गुप्ता हरीशकर सहित रजनी गोस्वामी तमाम भक्त जन मौजूद रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!