एलसीडी के माध्यम से मुख्यमंत्री के संवाद को सुना गया इस दौरान ग्राम प्रधान, ग्राम सेवक मौजूद रहे। ब्लॉक सभागार अलीगंज मे बीडीओ शिव शंकर और ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि अशोक रतन के साथ एलसीडी के माध्यम से बीडीसी मेंबर ग्राम प्रधान और ग्राम सेवकों ने मुख्यमंत्री के वर्चुअल संवाद को लाइव सुना। ग्राम पंचायतें इस अभियान की आधारशिला हैं और ग्राम प्रधानों की भागीदारी के बिना यह लक्ष्य पूरा नहीं हो सकता। प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री द्वारा 2047 तक विकसित राष्ट्र और प्रदेश के जो संकल्प लिए गए हैं, उनके संबंध में अपने सुझाव और विचार साझा करें।
विकसित भारत विकसित उत्तर प्रदेश के अंतर्गत 50 लोगों के फीडबैक लिए गए। बीडीओ ने कहा कि अपने कार्यकाल के शेष समय में ग्राम प्रधान गांवों की दशा और दिशा बदलने के लिए संकल्प के साथ कार्य करें। ग्राम विकास की बुनियाद गांवों में ही रखी जाती है, इसलिए सभी ग्राम प्रधान मिशन 2047 को अपने गांवों में सफल बनाने के लिए पूरी जिम्मेदारी से कार्य करें। इस दौरान प्रधान संघ अध्यक्ष विष्णु मिश्रा, प्रधान कन्हैया लाल, प्रधान संतोष, प्रधान सम्यक मिश्रा, और प्रधान बबलू शाहिद अन्य ग्राम प्रधान व ग्राम सेवक मौजूद रहे ।
दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा