सेवा पखवाड़ा: संत कबीर नगर में 269 दिव्यांग बच्चों का सहायक उपकरणों हेतु पंजीकरण

संतकबीरनगर। शासन के ‘सेवा पखवाड़ा’ कार्यक्रम के तहत, संत कबीर नगर में विद्यालयों में अध्ययनरत दिव्यांग बच्चों को सहायक उपकरण उपलब्ध कराने के लिए एक पंजीकरण शिविर का आयोजन किया गया।

समग्र शिक्षा अभियान और एलिम्को कानपुर के संयुक्त तत्वाधान में ज़िला बेसिक शिक्षा अधिकारी अमित कुमार सिंह के निर्देशन में ब्लॉक संसाधन केंद्र बधौली में यह कैंप लगाया गया।

​शिविर में कक्षा 1 से 8 तक के 6 से 14 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों का परीक्षण एलिम्को की विशेषज्ञ टीम ने किया।

​ज़िला समन्वयक डॉ. रजनीश बैद्यनाथ द्वारा आयोजित इस शिविर में कुल 269 बच्चों का पंजीकरण किया गया, जिनमें से 185 बच्चों को सहायक उपकरण (जैसे कृत्रिम अंग आदि) देने के लिए चिह्नित किया गया। कैंप का सफल संचालन खंड शिक्षा अधिकारी निधि श्रीवास्तव की देखरेख में संपन्न हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!