
संतकबीरनगर। महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान और आत्मनिर्भरता को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से चलाए जा रहे ‘मिशन शक्ति फेज-5.0’ के तहत आज डीआईजी बस्ती श्री संजीव त्यागी ने बखिरा थाना परिसर में “मिशन शक्ति केंद्र” के नए कक्ष का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर डीआईजी ने थाना क्षेत्र की महिलाओं और छात्राओं से सीधा संवाद किया। उन्होंने उन्हें 1090, 181, 112 सहित अन्य हेल्पलाइन नंबरों के बारे में विस्तृत जानकारी दी और सुरक्षा योजनाओं के प्रति जागरूक किया।