Telco श्रीराम मंदिर परिसर में माँ जगदंबा पूजा का विधिवत उदघाटन किया गया।

झारखंड, जमशेदपुर। श्रीराममंदिर दुर्गा पूजा समिति टेल्को द्वारा रविवार के दिन संध्या बेला 7:30 बजे से माँ जगदंबा, महिषासुरमर्दिनी, भवानी माँ व शक्ति की देवी दुर्गा; पूजा का विधिवत उदघाटन षष्टी पूजा बिलवाभिमन्त्रण (बेलभरनी) पूजा के साथ दीप प्रज्वलित कर व सामूहिक आरती के साथ मंदिर के पवित्र प्रांगण में किया गया।

इस भव्य आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में सुनील कुमार तिवारी(प्लांट हेड टाटा मोटर्स), श्रीराममन्दिर के अध्यक्ष मानस मिश्रा, विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व डी एस पी व संरक्षक कमल किशोर, समाजसेवी अरुण कुमार सिंह, रजत सिंह, बी एन सिंह, आर एस ठाकुर, एस के खेमानी, अनूप सिंह, चंचल लाकड़ा, ओम प्रकाश उपाध्याय, जय उपाध्याय व अन्य गणमान्य जन शामिल हुए। बताते चले कि सभी अतिथियों का स्वागत राममंदिर समिति के महामंत्री चंद्रभान सिंह ने किया।

मंदिर समिति के ओर से सभी अथितियों को पुष्पगुच्छ और शाल ओढ़ाकर अभिनंदन किया गया। षष्टी पूजा (बेलभरनी पूजा) के साथ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर व नारियल फोड़ कर माँ शक्ति की देवी दुर्गा पूजा का विधिवत शुभारम्भ किया गया। शक्ति की देवी दुर्गा की सामूहिक आरती की गई और पूजा भवन मां भवानी की जय कारा से गूंज उठा।

इस अवसर पर राममंदिर समिति के महामंत्री चंद्रभान सिंह, कृष्ण कुमार मिश्रा, कमलेश्वर सिंह, नरेंद्र सिंह(हैप्पी), नंदलाल सिंह,अरुण कुमार सिंह, मनोज कुमार सिंह, मनोज कुमार पाण्डेय, सुधीर कुमार सिंह, प्रहलाद सिंह, विजय कुमार सिंह, सुनील कुमार सिंह, मनंजय पाण्डेय, अभय पाण्डेय, भरत पाठक, दीपक कुमार सिंह, पी पी सिंह, देवेश वर्मा, बबन पाण्डेय, जय शंकर दूबे के अलावा मंदिर समिति के सभी प्रतिनिधि व सदस्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!