समर्थ उत्तर प्रदेश-विकसित उत्तर प्रदेश 2047′ अभियान जोरों पर

एसडीएम ने नगला पड़ाव में लगाई चौपाल, जनता से किया संवाद

शिक्षा क्षेत्र से संबंधित मांगो कों लेकर दिए सुझाव

अलीगंज। उत्तर प्रदेश सरकार के ‘समर्थ उत्तर प्रदेश-विकसित उत्तर प्रदेश 2047’ अभियान के तहत अलीगंज एसडीएम जगमोहन गुप्ता ने नगला पड़ाव स्थित बस स्टैंड पर चौपाल लगाई। चौपाल में जनता से सीधा सीधा संवाद करते हुए उनके सुझाव एकत्र किए।

एसडीएम जगमोहन गुप्ता ने बताया कि यह अभियान विकसित भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए जनता से सीधे प्रतिक्रिया प्राप्त करने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है। अब तक इस पहल के तहत ग्रामीण और नगरीय क्षेत्रों से लाखों लोगों ने अपने बहुमूल्य सुझाव दिए है। प्राप्त सुझावों में शिक्षा क्षेत्र से संबंधित मांगें प्रमुख हैं। इनमें अधिकांश सुझाव एआई-आधारित शिक्षा प्रणाली, बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं और आधुनिक कृषि पद्धतियों को अपनाने पर केंद्रित हैं।

इसके अतिरिक्त, नगरीय और ग्रामीण क्षेत्रों से बेहतर सड़कों तथा परिवहन सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने की मांग की गई है। कृषि क्षेत्र से आधुनिक सिंचाई तकनीक, फूड प्रोसेसिंग इकाइयों की स्थापना और हरित ऊर्जा के उपयोग को बढ़ावा देने के सुझाव भी मिले हैं।

इन सभी सुझावों को विभागवार संकलित किया जाएगा। विशेषज्ञों द्वारा समीक्षा के बाद, इन्हें राज्य की नीतियों में शामिल करने की दिशा में आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। इस अभियान का अंतिम लक्ष्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत के सपने से प्रेरित होकर उत्तर प्रदेश को 2047 तक एक विकसित राज्य बनाना है।

दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!